Home देश-विदेश इस साल में विदेशी निवेशकों को खूब भाया भारतीय बाजार, FPI ने...

इस साल में विदेशी निवेशकों को खूब भाया भारतीय बाजार, FPI ने किया ₹1.71 लाख करोड़ का भारी निवेश

3

शेयर बाजार के लिए साल 2023 शानदार साबित हुआ. भारतीय शेयर बाजार (Share Market) विदेशी निवेशकों को खूब लूभा रहा है. इस साल अब तक भारतीय शेयरों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (Foreign Portfolio Investors) ने 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है. माना जा रहा है कि चुनौतीपूर्ण वैश्विक परिस्थितियों के बीच देश की मजबूत इकोनॉमिक फंडामेंटल के चलते एफपीआई (FPI) का भारतीय बाजारों के प्रति आकर्षण बढ़ा है.

साल के अंतिम महीने यानी दिसंबर में एफपीआई का फ्लो 66,134 करोड़ रुपये रहा है. फिदेल फोलियो के फाउंडर किस्लय उपाध्याय ने कहा कि आगे चलकर भी एफपीआई का फ्लो मजबूत रहने की उम्मीद है. हालांकि, शेयरों में उनका आवंटन कुछ ‘चुनिंदा’ हो सकता है.

साल के शुरुआती महीनों में ऊंचा रह सकता है FPI का निवेश
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, ‘‘साल 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लगातार कमी की संभावना है. इससे एफपीआई भारतीय बाजार में अपनी खरीदारी बढ़ा सकते हैं. विशेष रूप से आम चुनाव से पहले साल के शुरुआती महीनों में एफपीआई का निवेश ऊंचा रह सकता है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here