Home देश-विदेश नए साल में भी नहीं बदली विदेशी निवेशकों की चाल, FPI का...

नए साल में भी नहीं बदली विदेशी निवेशकों की चाल, FPI का भरोसा कायम, किया ₹4,800 करोड़ का निवेश

3

बीते साल की तरह इस साल भी विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी करने का सिलसिला जारी है. नए साल के पहले सप्ताह में भी  विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई (Foreign Portfolio Investors) ने जमकर खरीदारी की है. देश की मजबूत आर्थिक बुनियाद को लेकर आशान्वित एफपीआई ने जनवरी के पहले सप्ताह में शेयर बाजारों में करीब 4,800 करोड़ रुपये डाले हैं.

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग पीरियड में एफपीआई ने डेट या बॉन्ड बाजार में भी 4,000 करोड़ रुपये लगाए हैं. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा कि 2024 में अमेरिका में ब्याज दरों में लंबे समय तक गिरावट की उम्मीद है, जिससे एफपीआई अपनी खरीदारी बढ़ाएंगे. खासकर आम चुनावों से पहले नए साल के शुरुआती महीनों में उनका निवेश बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 2024 में ऋण बाजार में भी एफपीआई का प्रवाह अच्छा रहने की उम्मीद है.

इस महीने 5 जनवरी तक भारतीय शेयरों में ₹4,773 करोड़ का शुद्ध निवेश
आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने (5 जनवरी तक) भारतीय शेयरों में 4,773 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया है. इससे पहले दिसंबर में उन्होंने शेयरों में 66,134 करोड़ रुपये और नवंबर में 9,000 करोड़ रुपये डाले थे.

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर-मैनेजर रिसर्च हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा कि एफपीआई का ताजा प्रवाह ऐसे समय में आया है जब निवेशक पिछले सप्ताह किनारे पर रहे और उन्हें फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्योरे का इंतजार था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here