Home देश-विदेश FD पर यह बैंक दे रहा 9 फीसदी का बंपर ब्याज, बस...

FD पर यह बैंक दे रहा 9 फीसदी का बंपर ब्याज, बस एक साल के लिए करना होगा निवेश

1

देश में कई स्मॉल फाइनेंस बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े बैंकों की तुलना में ग्राहकों को डिपॉजिट पर बेहतर रिटर्न ऑफर कर रहे हैं. ये स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट्स के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) पर भी बंपर ब्याज दे रहे हैं. इसी कड़ी में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank) अपने ग्राहकों को एफडी पर 9 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है.

हाल ही में जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बदलाव किया है. ये ब्याज दरें 2 जनवरी, 2024 से लागू हैं. बदलाव के बाद बैंक अब वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक साल की अवधि पर अधिकतम 9.00 फीसदी और आम जनता के लिए 8.50 फीसदी का रिटर्न दे रहा है.

आम ग्राहकों के लिए जना स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक अब 7-14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00 फीसदी, जबकि 15-60 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 61-90 दिनों की एफडी बैंक अब 5.00 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है और 91-180 दिनों की अवधि के साथ यह 6.50 फीसदी है. 181-364 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर 8.00 फीसदी है, जबकि 365 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर वर्तमान में 8.50 फीसदी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here