Home धर्म कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी ने किया संगम में स्नान

कैबिनेट मीटिंग के बाद सीएम योगी ने किया संगम में स्नान

3426

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कुंभ मेला प्रयागराज में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक बुलाई थी। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्रियों ने अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया। योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी का दुग्धाभिषेक किया। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, डॉ रीता जोशी समेत मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। कुंभ के इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में होने वाली इस कैबिनेट बैठक के लिए ज्यादातर मंत्री सोमवार को ही प्रयागराज पहुंच गए थे। पिछली कैबिनेट में 10 फीसदी आरक्षण को लेकर प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उसको सैद्धांतिक मंजूरी दी गई थी। बैठक खत्म होने के बाद सीएम योगी में गंगा एक्सप्रेस वे का ऐलान किया। यह 600 किमी लंबा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे मेरठ से प्रयागराज के बीच बनेगा। साथ ही यूपी में फिल्म उरी को भी ट्रेक्स फ्री करने का भी ऐलान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here