Home देश-विदेश मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया 19% का...

मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया 19% का उछाल, सरकारी खजाने में आए ₹14.70 लाख करोड़

1

मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Direct Tax Collections) चालू वित्त वर्ष में अब तक शुद्ध रूप से 19.41 फीसदी बढ़कर 14.70 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पूरे वित्त वर्ष के लक्ष्य का 81 फीसदी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सरकार ने डायरेक्ट टैक्स से चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 18.23 लाख करोड़ रुपये प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है. यह पिछले वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 फीसदी ज्यादा है. डायरेक्ट टैक्स में व्यक्तिगत आयकर और कंपनी कर शामिल हैं.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने बयान में कहा, ‘‘रिफंड के बाद डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन शुद्ध रूप से 14.70 लाख करोड़ रुपये रहा है. यह पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में वसूले गए डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के मुकाबले 19.41 फीसदी है. यह वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट में निर्धारित डायरेक्ट टैक्स अनुमान का 80.61 फीसदी है.’’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here