Home देश-विदेश दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल ‘भारंगम’ एक फरवरी से, 15 शहरों...

दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल ‘भारंगम’ एक फरवरी से, 15 शहरों में होंगे 150 से अधिक नाटक

4

दुनिया का सबसे बड़ा नाट्य महोत्सव ‘भारंगम’ एक फरवरी से शुरू होने जा रहा है. राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय का यह वार्षिक उत्सव इस बार देश के पंद्रह शहरों में आयोजित किया जा रहा है. 21 फरवरी तक आयोजित भारत रंग महोत्सव (भारंगम) में देश-दुनिया के 150 से अधिक नाटक खेले जाएंगे. दावा किया जा रहा है एनएसडी का भारत रंग महोत्सव दुनिया का सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल होगा क्योंकि अभी तक सबसे बड़ा थिएटर फेस्टिवल न्यूयॉर्क में होता रहा है और इसमें 75 नाटक खेले जाते हैं.

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि 1999 से शुरू हुआ भारंगम का सफर 25वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है. उन्होंने बताया कि इस बार भारंगम का उद्घाटन समारोह मुम्बई में होगा और महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस इसका उद्घटान करेंगे. उद्घाटन समारोह में आशुतोष राणा के नाटक “हमारे राम” का मंचन होगा. समारोह का समापन 21 फरवरी को नई दिल्ली में ‘समुद्र मंथन’ के मंथन के साथ होगा. ‘समुद्र मंथन’ एनएसडी रंगमंडल का नाटक है और इसका निर्देशन एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने किया है.

चिरतंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस बार रंग महोत्सव का आयोजन दिल्ली-मुंबई सहित अगरतला, बेंगलुरु, भुज, भुवनेश्वर, डिब्रूगढ़, गंगटोक, जोधपुर, पटना, पुणे, रामनगर, श्रीनगर, वाराणसी और विजयवाड़ा में किया जा रहा है. इस महोत्सव में रंगमंच से जुड़ी कई और गतिविधियां भी होंगी.

एनएसडी के निदेशक ने बताया कि भारत रंग महोत्सव में हिंदी के 25 नाटक, बांग्ला के 16, अंग्रेजी के 5 नाटकों के अलावा उर्दू, ओड़िया, मणिपुरी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं के भी नाटक होंगे. नेपाल, बांग्लादेश, रूस और श्रीलंका के भी नाटकों का प्रदर्शन किया जाएगा.

दुनियाभर से आईं 853 एंट्री
एनएसडी के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस बार भारत रंग महोत्सव के लिए देश-दुनिया से 853 नाटकों की एंट्री आई थीं. भारंगम में नाटकों के चयन के लिए 78 सदस्यों की चयन कमेटी बनाई गई थी. नाटकों के चयन में पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए कमेटी के सभी सदस्यों को एक विशेष कोड के माध्यम से ऑनलाइन नाटकों को दिखाया गया था, ताकि सदस्य एकदूसरे से संपर्क स्थापित ना कर पाएं.

स्वानंद किरकिरे ने तैयार किया थीम गीत
इस बार भारत रंग महोत्सव की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम-वदे भारंगम’ रखी गई है. इसका थीम गीत प्रसिद्ध गीतकार और कलाकार स्वानंद किरकिरे ने तैयार किया है. प्रेस कॉन्फ्रेस में एनएसडी के कलाकारों ने थीम गीत भी प्रस्तुत किया.

रंग हाट और फूड बाजार
चितरंजन त्रिपाठी ने बताया कि भारत रंग महोत्सव में एक अभिनव कदम के रूप में इस वर्ष ‘रंग हाट’ भी शुरू किया है. इसका उद्देश्य एशिया में वैश्विक थिएटर बाजार की स्थापना करना और नाटकीय क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देना है. रंग हाट थिएटर कलाकारों, प्रोग्रामरों, संरक्षकों और समर्थकों को एकजुट करेगा, छिपी हुई प्रतिभा की खोज को बढ़ावा देगा, अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं का प्रदर्शन करेगा और रचनात्मक तथा वित्तीय साझेदारी दोनों के मध्य सुविधाजनक समंवय बनाएगा.

आयोजन में कई समानांतर प्रदर्शनियां, निर्देशक-दर्शक संवाद, चर्चाएं और सेमिनार थिएटर के विभिन्न पहलुओं को उजागर करने, सार्थक बातचीत और अंतर्दृष्टि को बढ़ावा देने में सफल होगा. उपस्थित लोग अनुभवी कलाकारों के साथ मास्टरक्लास में भाग ले सकते हैं, जीवंत रंग हाट में डूब सकते हैं, और फूड बाज़ार में विविध व्यंजनों का आनंद ले सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here