Home राजनिति राहुल गांधी ने गौरीगंज से शुरू किया रोड शो, आज दाखिल करेंगे...

राहुल गांधी ने गौरीगंज से शुरू किया रोड शो, आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

178

अमेठी । पांचवें चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के पहले दिन बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष व अमेठी संसदीय सीट से प्रत्याशी राहुल गांधी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके लिए राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका वाड्रा एक दिन पहले ही मंगलवार शाम को अमेठी पहुंच चुके हैं। कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी ने गौरीगंज से रोड शो शुरू कर दिया है। उनके साथ प्रियंका वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद हैं। इस दौरान प्रियंका के बेटे रेहान वाड्रा और बेटी भी आए हैं। इससे पहले राहुल गांधी मुंशीगंज गेस्ट हाउस पहुंचे और वहां से गौरीगंज के लिए निकले। सोनिया गांधी भी फुरसतगंज एयरपोर्ट से गौरीगंज के लिए निकल चुकीं हैं। वह सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगी और राहुल के नामांकन में शामिल होंगी। राहुल गांधी गौरीगंज शहर में तीन किमी लंबा रोड शो करेंगे। सुरक्षा को लेकर एसपीजी ने पूरे शहर में जांच कर ली है। राहुल गांधी पहले हेलीकॉप्टर से मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल के मैदान में बने हेलीपैड पर पहुंच चुके हैं। यहीं से सोनियाए प्रियंका और राहुल एक साथ रोड शो में निकलेंगे, जिसके बाद राहुल नामांकन दाखिल करेंगे। सोनिया गांधी भी दिल्ली से आ चुकी हैं। चूंकि अगले ही दिन गुरुवार 11 अप्रैल को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व रायबरेली सांसद सोनिया गांधी का नामांकन होना है। ऐसे में प्रियंका और सोनिया रायबरेली स्थित गेस्ट हाउस में आकर रुकेंगी, जबकि राहुल गांधी बिहार में जनसभा संबोधित करने हेलीकॉप्टर से चले जाएंगे।