Home देश-विदेश कच्‍चे तेल ने मारी छलांग तो बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक...

कच्‍चे तेल ने मारी छलांग तो बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नया रेट

5

कच्‍चे तेल की कीमतों में एक गिरावट आने के बाद आज फिर 1 डॉलर से ज्‍यादा का उछाल दिख रहा है. इसका असर शुक्रवार सुबह सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर भी दिख रहा है. आज यूपी, बिहार और पंजाब सहित देश के तमाम राज्‍यों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, पंजाब के अमृतसर में आज पेट्रोल 18 पैसे महंगा होकर 98.44 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 17 पैसे चढ़ा और 88.76 रुपये लीटर बिक रहा है. यूपी मेरठ में पेट्रोल 23 पैसे महंगा होकर 96.46 रुपये लीटर तो डीजल 22 पैसे चढ़कर 89.64 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार के गया शहर में पेट्रोल 30 पैसे सस्‍ता हुआ और 108.31 रुपये लीटर पहुंच गया है, जबकि डीजल 27 पैसे गिरावट के साथ 95.04 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की कीमतों में तेजी
ग्‍लोबल मार्केट में एक दिन पहले सस्‍ता हुआ क्रूड ऑयल आज फिर 1 डॉलर से ज्‍यादा के उछाल पर है. ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 1 डॉलर बढ़कर 82.86 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी आज बढ़त के साथ 78.11 डॉलर प्रति बैरल के भाव पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here