Home देश-विदेश लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, इस तारीख के बाद चुनाव...

लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, इस तारीख के बाद चुनाव आयोग कभी भी कर सकता है ऐलान…

5

लोकसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 13 मार्च के बाद कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. यही नहीं अबकी बार चुनाव 7 से 8 चरण में होने की संभावना जताई जा रही है.सूत्रों का कहना है कि आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने चुनाव आयोग के अधिकारी राज्यों का दौरा कर रहे हैं. अधिकारी अभी तमिलनाडु के दौरे पर हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का दौरा होना है. इस तरह से तमाम राज्यों का दौरा 13 मार्च तक पूरा हो जाएगा. इसके अलावा आयोग चंद महीनों से सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) के साथ नियमित बैठकें कर तैयारियों का जायजा ले रहा है.

अधिकारियों और राज्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर चुनाव आयोग मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए चुनाव का कार्यक्रम तय करेगा. ईवीएम की आवाजाही, सुरक्षा बलों की आवश्यकता, सीमाओं पर कड़ी निगरानी को ध्यान में रखते हुए इस बार 7 से 8 चरणों में चुनाव होने के आसार जताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस बार आयोग ने चुनावों के सुचारू संचालन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े पैमाने पर उपयोग करने का रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here