Home छत्तीसगढ़ महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच की बैठक हुई...

महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर छत्तीसगढ़ी अग्र युवा मंच की बैठक हुई संपन्न

12
रायपुर (विश्व परिवार)। 15 अक्टूबर अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारीयों के लिए छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज रायपुर इकाई के अंश अग्र युवा मंच की बैठक अग्रसेन महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुई। बैठक में अग्र युवा मंच अध्यक्ष दाऊ आशीष अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई की अग्रवाल समाज की महिलाओं द्वारा भारतीय संस्कृति और परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए एक नए स्वरूप में फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है। फ़ैशन शो में समाज की महिलाओं को अपनी पारंपरिक या प्रादेशिक वेशभूषा में सबके सामने रैंप पर प्रस्तुत होना होगा। कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाने और अग्रबंधुओं के मनोरंजन हेतु  1 मिनट गेम शो का आयोजन किया जा रहा है जो सभी वर्ग के प्रतिभागियों के लिए होगा।महिला शक्ति द्वारा प्रतेक दिन गरबा खेलने की प्रैक्टिस भी की जा रही है
कार्यक्रम की विगतवार जानकारी देते हुए अग्र युवा मंच अध्यक्ष दाऊ आशीष ने बताया कि अग्र युवा मंच द्वारा नवरात्रि के पूर्व रात्रि एवं प्रथम दिन 14 एवं 15 अक्टूबर 2023 को भव्य रास गरबा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारी ज़ोरो से की जा रही है । 15 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को महाराजाधिराज अग्रसेन महाराज जी की  आरती के पश्चात भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जो पुरानी बस्ती, रायपुर स्थित  छत्तीसगढ़ी अग्रवाल भवन से प्रारंभ हो कर बनिया पारा होते हुए कायस्थ पारा, टूरी हटरी, लोहार चौक, लिली चौक, पुरानी बस्ती थाना होते हुए अग्रवाल भवन पहुँचेगी। बैठक में मुख्य रूप से दाऊ प्रतीक अग्रवाल, दाऊ अनिल अग्रवाल, दाऊ नीरज अग्रवाल, दाऊ अंशुल अग्रवाल, दाऊ अंकुर अग्रवाल, दाऊ नितिन अग्रवाल,दाऊ माधव अग्रवाल,दाऊ निलेश अग्रवाल, दाऊ नीतेश अग्रवाल,दाऊ कुंज बिहारी अग्रवाल, दाऊ यश अग्रवाल, दाऊ अंकित अग्रवाल, दाऊ सौरभ अग्रवाल, दाऊ विकास अग्रवाल, दाऊ श्याम रतन अग्रवाल,दाऊ विवेक अग्रवाल, दाऊ अनमोल अग्रवाल, दाऊ श्रीजी अग्रवाल, दाऊ अक्षय अग्रवाल,दाऊ सृजन अग्रवाल, दाऊ अनीश गोयल,दाऊ शुभम अग्रवाल, दाऊ प्रज्वल अग्रवाल उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here