Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में आप बढ़ाएगी बीजेपी की टेंशन, जानें क्यों नहीं उतारेगी अपना...

छत्तीसगढ़ में आप बढ़ाएगी बीजेपी की टेंशन, जानें क्यों नहीं उतारेगी अपना कैंडिडेट

4

दिलचस्प होने वाला है. इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. अब बीजेपी के इस अभेद किले पर सेंध लगाने के लिए आम आमदमी पार्टी ने बड़ी प्लानिंग तैयार की है. मालूम हो कि इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. बीजेपी ने इस सीट से पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. तो वहीं कांग्रेस ने यंग फेस आकाश शर्मा पर दांव खेला है. अब इस मुकाबले में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी का साथ मिल गया है.

आम आदमी पार्टी ने रायपुर दक्षिण सीट से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है. आप के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा कि हमारा समर्थन इंडिया गठबंधन को है, इसलिए कोई प्रत्याशी नहीं उतारेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को हमारा समर्थन है.

दिल्ली में हुई थी बैठक
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में एक बैठक हुई थी. इस बैठक में सभी पहलूओं पर मंथन किया गया. इस बैठक में पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे.

बीजेपी के लिए खास है रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. इस सीट से बीजेपी के सीनियर लीडर और कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल 8 बार विधायक रह चुके हैं. अब उनके सांसद बनने के बाद इस सीट उपचुनाव हो रहे हैं.