Home छत्तीसगढ़ खेत में लावारिस मिला 38 क्विंटल गांजे का जखीरा, 3 करोड़ बताई...

खेत में लावारिस मिला 38 क्विंटल गांजे का जखीरा, 3 करोड़ बताई जा रही है बाजार कीमत

5

शहडोल जिले में मंगलवार को पुलिस ने एक खेत में 38 क्विंटल गांजा (Marijuana ) लावारिस हालत में बरामद किया. बरामद गांजे की बाजार कीमत करीब 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई की हड़बड़ी में गांजा तस्कर खेत में गांजा डंप कर फरार हो गए.

खेत में लावारिस हालत में इधर-उधर बिखरी मिलीं गांजे की बोरिया

मामला जैसिहनगर थाना क्षेत्र गिरई खुर्द गांव का है, जहां जंगल के पास एक खेत में पुलिस ने लावारिस हालत में 38 क्विंटल बरामद किया. पुलिस ने खेत में लावारिस हालत में इधर-उधर बिखरी मिलीं गांजे की बोरिया को कब्जे में ले लिया. बरामद गांजे की मात्रा 38 -36 क्विंटल बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत 3 करोड़ बताई जा रही है.

गांजा तस्कर 3 करोड़ रुपए का गांजा खेत में डंप कर फरार हो गए

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि गांव के जंगल के पास एक खेत में बड़ी संख्या में बोरिया पैकेट बिखरे पड़े हैं. पुलिस ने पूरी बोरिया बरामद करने के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है. मामले में पुलिस का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि गांजा तस्कर यहां हड़बड़ी में पूरा गांजा खेत में डंप कर फरार हो गए हैं.