Home चुनाव एकनाथ शिंदे- राज ठाकरे ने मिला लिया हाथ, उद्धव की मुसीबत बढ़नी...

एकनाथ शिंदे- राज ठाकरे ने मिला लिया हाथ, उद्धव की मुसीबत बढ़नी तय, महाराष्ट्र चुनाव में होगा खेला

8

विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार शुरू हो गया है. एक तरफ मनसे महायुति के खिलाफ लड़ रही है. माहिम और वर्ली सीटों पर मनसे का मुकाबला शिवसेना से है. लेकिन, मुंबादेवी निर्वाचन क्षेत्र में एक अलग नजारा देखने को मिला. शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी की सभा में मनसे कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मुंबादेवी में शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी के पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में मनसे कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मौके पर शिव सेना की उपनेता आशा मामेदी ने भी मंच से राज ठाकरे को धन्यवाद दिया. इस सभा में केंद्रीय मंत्री किरण रीजीजू, अभिनेता गोविंदा और कल्याण से शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे मौजूद थे.

इस मौके पर बोलते हुए श्रीकांत शिंदे ने कहा कि ‘मुंबा देवी आने के बाद मुझे यकीन हो गया कि शाइना एनसी जीतेंगी. 23 तारीख को बड़े अंतर से चुनाव में उनकी जीत होगी. 15 साल बाद बदलाव होना है.’ उन्होंने ऐलान किया कि सभी पार्टियों के साथ अब मनसे का भी समर्थन शाइना एनसी को है. उन्होंने कहा कि शाइना एनसी को कुछ कहकर उनका अपमान किया गया है. यह उनका नहीं बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ धर्म का अपमान करने वाली राजनीति करना चाहते हैं. महाराष्ट्र नंबर 1 पर है. गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना का ज्यादातर सीटों पर सीधा मुकाबला शिंदे गुट की शिवसेना से ही है.

‘शाइना एनसी में एनसी का मतलब है गैर-भ्रष्ट’
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मुंबई में कमाठीपुरा की तरह कई समस्याएं हैं. उन्होंने यह भी वादा किया कि हम इसका समाधान निकालेंगे. वहीं शाइन एनसी ने कहा कि मैं चुनाव लड़ रही हूं लेकिन जब विरोधी कुछ कहेंगे तो मैं उन्हें जवाब दूंगी. पिछले 15 साल में सिर्फ एक पार्टी का विधायक है, लेकिन कुछ नहीं किया, उन्होंने राजनीति की है, हम काम जरूर करेंगे. शाइना एनसी ने यह भी कहा कि शाइना एनसी नाम में एनसी का मतलब गैर-भ्रष्ट अर्थ है.

शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर हमला बोला
शाइना एनसी ने कहा कि अगर कमाठीपुर में आग लगती है, तो उन्होंने यहां यह कहकर राजनीति की है कि एक साधारण एम्बुलेंस या फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं जा सकती है. हममें से कई लोग सोच रहे हैं कि शाइना देवी कहां से आईं लेकिन हम उन्हें बताते हैं कि यह शाइना देवी नहीं बल्कि शाइना ताई हैं. उन्होंने एक बार फिर अरविंद सावंत पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं एक महिला हूं, मुझे किसी की संपत्ति की परवाह नहीं है, मैं जीतने के लिए लड़ूंगी.