Home देश दिल्ली में ज्वैलर और म्यूजिक प्रोड्यूसर से मांगी गई रंगदारी

दिल्ली में ज्वैलर और म्यूजिक प्रोड्यूसर से मांगी गई रंगदारी

9

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में एक ज्वैलर ने आरोप लगाया है कि जबरन वसूली के लिए उसको फोन पर धमकियां दी जा रही हैं। ज्वैलर का कहना है कि फोन करने वाले बदमाश ने काला जठेड़ी गिरोह का सदस्य होने का दावा किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, जौहरी ने कॉलर की बातचीत रिकॉर्ड कर ली। इसका एक वीडियो सामने आया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इससे पहले दिल्ली के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई। दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि फोन करने वाले ने कुछ मिनट तक ज्वैलर से बात की। रिकॉर्ड की गई बातचीत में ज्वैलर की पत्नी को फोन करने वाले के सामने गिड़गिड़ाते हुए सुना जा सकता है। वह कह रही है कि उनके परिवार के पास पैसे नहीं हैं। वे कर्ज में डूबे हुए हैं। इसके बावजूद भी फोन करने वाले ने पूरे परिवार को धमकी दी कि यदि वे पैसे नहीं चुकाएंगे तो उन्हें खतरनाक अंजाम भुगतना पड़ेगा। ज्वैलर ने जांच के दौरान पुलिस को यह भी बताया कि बदमाश की ओर से पहली फोन कॉल 6 नवंबर को आई थी। इसे उसकी पत्नी ने रिसीव किया था। आरोपी ने इसमें ज्वैलर की पत्नी को धमकाया था। उसने रंगदारी मांगी थी। ज्वैलर और उसकी पत्नी को 7 नवंबर को दूसरी कॉल आई थी, जिसमें बदमाश ने गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के नाम पर रंगदारी मांगी थी। इसमें ज्वैलर और उसकी पत्नी को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकी दी गई थी। इसके बाद ज्वैलर ने अमन विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इससे पहले दिल्ली के एक म्यूजिक प्रोड्यूसर से फोन पर 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का सदस्य बताया था। ग्रेटर कैलाश निवासी अमनदीप बत्रा (39) ने बताया कि उसे एक कॉल आई थी जिसमें कॉलर ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग का सदस्य बताया था। पीड़ित ने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया कि बदमाश ने उससे 5 करोड़ रुपए की मांग की। बदमाश ने फोन पर कहा कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो उसको जान से हाथ धोना पड़ेगा। उसने कहा कि यदि उसने ऐसा नहीं किया तो वह उसके घर पर शूट भेजकर उसे मरवा देगा। अमनदीप ने आगे बताया कि उसने 112 पर पीसीआर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।