Home छत्तीसगढ़ भगवान भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पी.व्ही. 63 और बडगांव...

भगवान भरोसे चल रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पी.व्ही. 63 और बडगांव का अस्पताल

3

श्रीदाम ढाली

पखांजुर/ स्वास्थ्य सुविधा को लेकर शासन-प्रशासन गंभीर नही, जिसके चलते क्षेत्र के लोगो को आज भी बुनियादीं स्वास्थ्य सुविधाओं नही मिल पा रही है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को स्वस्थ सुविधा मिल पाना चुनौती हो गई है। आज भी क्षेत्र के कई गाँव है जिन्हे ईलाज कराने के लिए 20 से 50 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। बडगांव क्षेत्र के लोगो को लंबी दूरी तय कर अपने इलाज के लिये बड़गाव आना पड़ता है। यहाँ एम. बी. बी. एस. डाक्टरों के नहीं होने से समुचित स्वास्थ्य का लाभ नहीं मिल पाता है। इतने बड़े अंचल में एक ही प्रथामिक स्वस्थ केंद्र है और इस अस्पताल के भरोसे कई गाँव निर्भर है। बड़गाव में जनप्रतिनिधि नें कई बार एम. बी. बी. एस. डाक्टरो के साथ पर्याप्त स्टाप की मांग की गई है लेकिन इनकी मांगो को लेकर शासन-प्रशासन नें कोई पहल नहीं की है। बड़गाव में वर्तमान में एक स्टाप नर्स के भरोसे अस्पताल संचालित हो रहा है, जबकी यहाँ एक ओर सिस्टर संविदा में पदस्थ थी जो परीक्षा दिलाने के नाम पर अपने घर चले गई है। अब बड़गाव में एक ही सिस्टर है जिनके भरोसे ये स्वस्थ केंद्र चलेगा। रिक्त पड़े पद को लेकर जिम्मेदार अधिकारी चुपी साधे बैठे है। यहाँ समस्या सिर्फ बड़गाव अस्पताल ही नहीं पखांजुर क्षेत्र कई प्रथामिक स्वस्थ केंद्र में यहाँ समस्या है। जहाँ अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है। शासन-प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पड़े पदों को लेकर गभीर नहीं है। विकास के लिये शिक्षा, बिजली, सडक ओर सबसे अहम स्वास्थ्य सुविधा जो आज के समय में हर व्यक्ति को जरूरी है। लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा किए जा रहे विकास के सारे दावो की पोल खुल गई। विकास के सारे दावे को खोखला साबित कर रही है। आपको बता दूं कि विकासखंड कोयलीबेड़ा के अंतर्गत बड़गाव में प्रथामिक स्वस्थ केंद्र है जहां पर्याप्त संख्या में स्टाप नहीं होने से पूरी सिस्टम चरमरा गई। क्षेत्र में कई ऐसे अस्पताल है जहा सरकार लाखों रूपये खर्चा कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग तो बना दीं गई हैँ लेकिन उसको संचालन करने के लिए अस्पताल में पर्याप्त स्टाप की व्यवस्था नहीं की गई है। कई अस्पताल में सिस्टर की समस्या से जुझ रहें हैँ। बड़गाव अस्पताल 10 बिस्तरों का है, लेकिन इतने बड़े अस्पतालो में कई सालो से स्टाप नर्स की समस्या बनी हुई है। इस अस्पताल में एक आर.एम.ओ. 6 सिस्टर की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन इस अस्पताल में वार्ड आया, ड्रेसर के साथ कई टेक्नीशियन की पद कई वर्षो से खली पड़े हुये है। जबकी इन अस्पतालो में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा की बात की जाती है। ऐसे में एक सिस्टर और एक आर. एम. के भरोसे कैसे 24 घटे सुविधा दीं जाएगी। ये सबसे बड़ा सवाल है?

बड़गाव अस्पताल के भरोसे ग्राम बड़गाव, मुरावंडी, मंडागांव, छिंदपाल, बड़ेझारकट्टा, मदले, नाहगिदा कुल मिलकर 7 ग्राम पंचयत आते हैं। अब इन पंचयातो के कई आश्रित ग्राम आते है। अब दुसरी ओर बात करे तो यहाँ अस्पताल स्टेट हाइवे से लगा होने से दुर्गकोंदल ब्लॉक के गाँव चिखली, हमतवही, हरफर, सोनपाल, पाल्हार के लोग भी इसी अस्पताल के ऊपर आश्रित है। इसके बवजूद शासन-प्रशासन का इस ओर कोइ ध्यान नहीं हैं। बड़गाव अस्पताल में वाटर फ़िल्टर भी लगया गया है लेकिन मरीजों को अब तक इस वाटर फ़िल्टर से पानी पीना भी नसीब नहीं हुआ हैं वाटर फिलटर अन्य प्राथमिक स्वस्थ केंद्र में भी लगा हुआ हैँ लेकिन अब तक वाटर फिल्टर को चालू नहीं करवाया गया है। कही न कही जिम्मेदार उच्च अधिकारियो की लापरवाही दर्शाता है। इसके पहले भी कई बार स्वास्थ्य सुविधा को लेकर खबरें प्रकशित हुआ है। लेकिन समाचार छपने के बाद अधिकरी आनन-फ़ानन में पखांजूर के स्टाप को कुछ दिनों के लिए सप्ताह में दो-तीन दिनों के लिये ड्यूटी लगा कर आपना अपना पल्ला झार लिया जाता है।

वही विदित हो की कुरेनार प्रथामिक स्वस्थ केंद्र हैँ यहाँ भी एम.ओ. स्टाप नर्स फार्मेसीस्ट आई टेक्निशियन की समस्या है।
ग्राम पंचायत बलरामपुर के आश्रित ग्राम पी. वी 63 में भी प्रथामिक स्वस्थ केंद्र है यहाँ भी एमबीबीएस, स्टाप नर्स, वार्ड बाय, पियूँन, वार्ड आया, ड्रेसर ए. एन. एम. स्विपर नहीं है।जबकी इस अस्पताल के अंतर्गत 25 गाँव आते है। जबकी यहाँ आरएमओ को सप्ताह के सोमवार, मगलवार, शुक्रवार और शनिवार को पी. व्ही. 63 में और बाकी दिन उप स्वस्थ केंद्र पी. व्ही. 09 में ड्यूटी लगया गया है। बाकी दिन पी.व्ही. 63 की अस्पताल भगवान भरोसे है। मरीज बिना ईलाज कराकर वापस जाते है। यहाँ के ग्रामीणों राजेश, परमेश, सरजीत, जयदेव, भुवन नें बातया की हम कई बार स्टाप की समस्या को लेकर उच्चअधिकारियो को अवगत कराएं है। साथ ही पर्याप्त सुविधा की मांग की है। लेकिन आज तक हमारी समस्या का समाधान नही हुआ है। ऊपर से आर. एम. को अन्य जगह डूयटी लागने से यहाँ के काम प्रभवित हो रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी महेश सांडिया से जब समस्या को लेकर प्रतिक्रिया चाही गई तो उन्होंने कहाँ की भर्ती प्रक्रियाधीन हैँ बहुत जल्द नियुक्ति की जाएगी

पूर्व विधायक अनूप नाग का कहना हैँ की समस्या के निराकरण के लिये मैं वर्तमान सरकार से आग्रह करुँगा की वे रिक्त पदों को लेकर जल्द प्रक्रिया शुरू करें। साथ ही उच्चअधिकारी से भी समस्या को निराकरण के लिये कहूँगा।

बीजेपी युवा मंडल अध्यक्ष
शंकर सरकार का कहना है की आपके माध्यम से जानकरी मिली विधायक जी से चर्चा कर रिक्त पदों को लेकर तत्काल समस्या का समधान किया जायेगा।

सभुनाथ सलाम गोंड़वाना समाज क्षेत्रीय सर्किल अध्यक्ष का कहना हैँ स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर
शासन गभीर नहीं है। बड़गाव में कई पद रिक्त पड़े हुये है। बहुत जल्द इसको लेकर हमारे द्वारा जनता के हित में आंदोलन की तैयारी की जायेगी ….