Home देश एलन मस्क को तोहफा! नहीं बनेंगे मंत्री मगर ‘भारतीय’ संग मिलकर तय...

एलन मस्क को तोहफा! नहीं बनेंगे मंत्री मगर ‘भारतीय’ संग मिलकर तय करेंगे ट्रंप सरकार की लाइन

4

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव जीत चुके हैं.एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप के साथ जीत तक मजबूती से साथ खड़े रहे. अब चुनाव खत्म हो गया है, 20 जनवरी 2025 से अमेरिका में ट्रंप की दूसरी में पारी शुरू करेंगे. लेकिन, कई ऐसे कायास लगाए जा रहे थे कि क्या जीत के बाद ट्रंप एलन मस्क को सरकार में शामिल करेंगे या फिर कोई नई जिम्मेदारी देंगे?

सोशल मीडिया पर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्रंप का यह स्टेटमेंट मस्क को खुश करने वाली हो सकती है. दरअसल, सरकार में शामिल हुए बिना ही वह डोनाल्ड ट्रंप का पावर सेंटर बनेंगे. उनको रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी के साथ मिलकर अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एफिशिएंसी (Department of Government Efficiency) चलाएंगे. यह विभाग सरकार सीनेट के बाहर से ऑपरेट होगा. इस विभाग को काम करने के लिए सीनेट से परमिशन की जरूरत नहीं होगी. अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एफिशिएंसी बजट में कटौती में सीनेट को सलाह देगी.

मस्क को दे दी जिम्मेदारी
ट्रंप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क और कंजरवेटिव नेता/बिजनेसमैन विवेक रामास्वामी को मंगलवार सरकारी दक्षता विभाग (Department of Government Efficiency) का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है. यह विभाग सरकार के नौकरशाह पर हो रहे खर्चे को मॉनिटर करने का काम करेगा. मस्क और ट्रंप ने चुनावी प्रचार में सरकारी खर्च में बड़े स्तर में कटौती की वादा किया था. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि विभाग “सरकारी नौकरशाही को खत्म करने” (Dismantle Government Bureaucracy) और अनावश्यक खर्चों को कम करने में मदद करेगा.

मस्क का आया पोस्ट
ट्रंप सरकार में मस्क जिस विभाग के लिए काम करेंगे उसका शॉर्ट फॉर्म DOGE होगा. मस्क से जुड़े एक इंटरनेट मीम और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा है. नाम एनाउंस होने के बाद मस्क की प्रतिक्रिया आ गई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा है, ‘Threat to democracy? Nope, threat to BUREAUCRACY!!!’ इधर रामास्वामी ने भी संघीय एजेंसियों में बड़े पैमाने पर छंटनी का आह्वान किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here