Home देश-विदेश वायु प्रदूषण रोकने के ल‍िए क्‍या-क्‍या क‍िया है… दीवाली से पहले खराब...

वायु प्रदूषण रोकने के ल‍िए क्‍या-क्‍या क‍िया है… दीवाली से पहले खराब एयर क्‍वाल‍िटी को लेकर NGT का बड़ा दखल

6

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने खुद संज्ञान ल‍िया है. खराब वायु गुणवत्ता को लेकर एनजीटी का बड़ा दखल देते हुए केन्‍द्रीय पर्यावारण मंत्रालय समेत चार व‍िभागों को नोट‍िस जारी कर जवाब मांगा है.

दिल्ली एनसीआर में खराब वायु गुणवत्ता के मामले में एनजीटी ने लिया स्वतः संज्ञान ल‍िया और दीवाली से पहले राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर एनजीटी ने सख्त रुख अख्तियार क‍िया. एनजीटी ने राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए और खराब आबोहवा के कारण नवजात शिशुओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी खतरे के मद्देनजर एनजीटी ने खुद मामले में संज्ञान ल‍िया है.

एनजीटी ने केंद्रीय पर्यवारण मंत्रलाय, केंद्रीय पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड, वायु गुणवत्ता आयोग और डीपीसीसी को नोटिस जारी किया है. एनजीटी ने पूछा है क‍ि दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता को खराब होने से रोकने के लिए उन्होंने जो कार्रवाई की है, उसे पेश करने का निर्देश दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई एनजीटी 8 नवंबर को करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here