Home देश खान सर को लेकर अब हो रहा बवाल, पटना पुलिस उठा रही...

खान सर को लेकर अब हो रहा बवाल, पटना पुलिस उठा रही ये सवाल

22

कोचिंग संचालक खान सर के खिलाफ पटना पुलिस बड़ा एक्शन ले सकती है. खान सर की पीआर एजेंसी के ट्विटर अकाउंट पर किए गए पोस्ट को लेकर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए यह बात कही है. पटना एसएसपी ने न्यूज 18 कहा है कि खान सर की पीआर एजेंसी लोगों को दिग्रभ्रमित कर रही है. पटना एसएसपी का कहना है कि खान सर को न तो गिरफ्तार किया गया और न ही हिरासत में लिया गया तो उनकी रिहाई की बात क्यों कही जा रही है. ऐसी बातें बेमानी और भ्रम फैलाने वाली हैं ऐसे में पटना पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

बता दें कि खान सर की पीआर एजेंसी ने एक ट्वीट किया है जिसमें खान सर को पटना पुलिस द्वारा रिहा करने की बात कही गई है. इसको पटना पुलिस अपने लिए छवि धूमिल करने वाला बता रही है. इस पर पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि न तो कस्टडी में लिया गया था न ही गिरफ्तार किया गया तो रिहा करने की बात कहां से आ रही है. यह पटना पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है. पटना एसएसपी ने कहा कि एजेंसी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवा सकते हैं, क्योंकि इस तरीके से किसी भी मामले में पटना पुलिस को बदनाम नहीं किया जाना चाहिए.

बता दें कि खान सर की पीआर एजेंसी खान ग्लोबल स्टडीज (Khan Global Studies) की ओर से एक्स पोस्ट में लिखा गया है, छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे Khan Sir गिरफ्तार हुए हैं. लेकिन, उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा. Khan Sir के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है, और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. पीआर एजेंसी के इस ट्वीट को ही पटना पुलिस ने गलत कहा है और भ्रम फैलाने वाला करार दिया है.

खान सर की पीआर एजेंसी खान ग्लोबल स्डीज के सोशल मीडिया पोस्ट से पटना पुलिस नाराज.
बता दें कि पटना पुलिस ने शुक्रवार को ही बता दिया था कि खान सर पर ना तो पुलिस एक्शन लिया गया है और न ही हिरासत में लिया गया. ऐसे में खान सर की पीआर एजेंसी के ट्वीट पर पटना पुलिस एक्शन मोड में दिख रही है. हालांकि, किस तरह का एक्शन होगा यह आने वाले समय में पता चलेगा. दरअसल, पटना पुलिस का कहना है कि बिना खान सर की सहमति के पीआर एजेंसी ने ट्वीट नहीं किया होगा, ऐसे में खान सर को जिम्मेदारी समझते हुए लोगों को अधिक भ्रमित नहीं करना चाहिए. बेहतर तो यह होगा कि खान सर सहयोग करें और उनके माध्यम से गलत मैसेज नहीं देने चाहिए. पुलिस इस मामले में एक्शन ले सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here