Home छत्तीसगढ़ AI तकनीक के माध्यम से यहां बच्चे बना रहे है रोबोट और...

AI तकनीक के माध्यम से यहां बच्चे बना रहे है रोबोट और प्रोटोटाइप, अटल टिंकरिंग लैब का कमाल

17

राजनांदगांव जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर के बच्चों को एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बच्चों को रोबोटिक और अन्य चीज बताई जा रही हैं. जिनके माध्यम से बच्चे इसे सीख कर नए-नए प्रोटोटाइप तैयार कर रहे हैं. अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से बच्चे इसे सीख रहे हैं.  नई-नई तकनीक का उपयोग कर नए प्रोजेक्ट तैयार कर रहे हैं.

राजनांदगांव जिले के शासकीय उच्चतर शाला जंगलपुर में बच्चे अटल टिकरिंग लैब के माध्यम से एआई तकनीक से विभिन्न वस्तुएं बनाना सीख रहे हैं. जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत बच्चों को विभिन्न प्रोजेक्ट दिए जाते हैं. जिन्हें बच्चे बना रहे हैं. इसे नई-नई तकनीक सीख रहे हैं. इससे पढ़ाई कर एक नई हुनर बच्चों में तैयार हो रही है. वही इसको लेकर सुरेश कुमार साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला जंगलपुर स्कूल ने बताया की हमारे यहां अटल टिकरिंग लैब स्थित है. 2021 से बच्चों को विभिन्न प्रकार से यहां पर एआई तकनीक से मॉडल बनाए जाते हैं.अभी हाल ही में हमने छोटा सा मॉडल बनाया था. जिसे तीसरा प्राइस स्थान बिलासपुर में प्राप्त हुआ है.

अधिकतर क्लासेस 4 बजे के बाद लगती
जिसमें अंधेरे कमरे में सूर्य के प्रकाश को कैसे ले जाया जाए. उसे टीम पर बच्चों ने काम किया. बिलासपुर में जहां 379 मॉडल प्रदर्शित हुए थे. वहां इस मॉडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जिसमें 5000 का प्राइस भी बच्चों को मिला था. इस टिंकरिंग लैब में आसपास के बच्चे पढ़ते भी आते हैं. यहां पर अधिकतर क्लासेस 4 बजे के बाद लगती है. कभी कभी खाली पीरियड में भी क्लास लगाई जाती है. बच्चे हमारे पास बहुत सारे सेंसर हैं. इन सेंसर के माध्यम से रोबोटिक स्वचालित चलने वाला प्रोटोटाइप तैयार करते हैं. इसके साथ ही 3D प्रिंटर और अन्य सुविधाएं बच्चों को उपलब्ध है. जिससे बच्चों को नए रोबोटिक चीजों का सेंसर चीजों तकनीक का ज्ञान होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here