Home छत्तीसगढ़ अलमारी में रखे थे कड़कड़ाते नोट, पांच-पांच सौ की गड्डियां यूं हुई...

अलमारी में रखे थे कड़कड़ाते नोट, पांच-पांच सौ की गड्डियां यूं हुई बर्बाद, जेवर देख रो पड़ी महिला

18

भिलाई के न्यूकृष्णा नगर में गुरुवार को दोपहर के समय एक घर में आग लग गई. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आग की चपेट में घर में शादी को लेकर रखा गया कैश और सोने के गहने भी आ गए. बताया जा रहा है कि दो महीने बाद घर के बेटों की शादी थी. इसी वजह से घर में इतना कैश और बेशकीमती चीजें रखी हुई थी. लेकिन आग में सब कुछ स्वाहा हो गया.

दोपहर में लगी आग
कृष्णा नगर स्थित इस घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. हादसे के समय घर के अंदर सिर्फ हीरावन साव की पत्नी और उनकी बेटी मौजूद थी. बाकी लोग घर से बाहर थे. पहले तो दोनों को लगा कि छोटा सा शार्ट सर्किट हुआ है. लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. दोनों झट से घर के बाहर निकल गईं. इस कारण दोनों की जान बच गई. थोड़ी सी देर होने पर दोनों की जान को भी खतरा हो सकता था.

अलमारी से यूं निकला कैश
शार्ट-सर्किट की आग ने जल्द ही पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद पुलिस और फायर-ब्रिगेड भी मौके पर पहुंचे. एक बार जब आग बुझ गई तो घरवालों ने अंदर रखे कैश और गहनों की तलाश की. आग की वजह से पांच लाख कैश की गड्डियां बुरी तरह जल गई थी. आग इतनी विकराल थी कि गहने भी पिघल गए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here