Home देश-विदेश टीम इंडिया का World Cup में ताबड़तोड़ प्रदर्शन, 33 में से 28...

टीम इंडिया का World Cup में ताबड़तोड़ प्रदर्शन, 33 में से 28 मैच जीते, लगातार चौथा सेमीफाइनल, अब खिताब दूर नहीं

4

टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 33वें मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका पर 302 रन से बड़ी जीत दर्ज की. यह टीम की लगातार 7वीं जीत है. टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर भी पहुंच गई है. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इस बार वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहेगी. पिछले 4 साल वर्ल्ड कप यानी 2011 से आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखें, तो यह बेहद शानदार रहा है. इस दौरान टीम ने 33 में से 28 मुकाबले जीते हैं. यानी लगभग 85 फीसदी मैच जीते हैं. भारतीय टीम चारों ही टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही और एक बार खिताब भी जीता है.

टीम इंडिया ने अंतिम बार 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ऐसे में एक बार फिर घर में हो रहे वर्ल्ड कप में टीम से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है. 2011 वर्ल्ड में भारतीय टीम ने 9 में से 7 मुकाबले जीते. एक में हार मिली थी, जबकि एक टाई रहा. 2015 में 8 में से 7 मैच में जीत मिली. सेमीफाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. बाद में कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता था.

2019 में भी सेमीफाइनल हारे
2019 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप की बात करें, तो टीम इंडिया ने 8 में से 6 मुकाबले जीते थे. 2 में हार मिली थी. विराट कोहली की अगुआई में टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. 2023 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लदेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका को मात दी. टीम राउंड रॉबिन के अपने 8वें मैच में 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका से तो 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी.

टीम इंडिया सबसे सफल टीम
अंतिम 4 वर्ल्ड कप की बात करें, तो टीम इंडिया ने ही सबसे अधिक 28 मैच जीते हैं. अन्य कोई टीम अब तक 25 जीत तक भी नहीं पहुंच सकी है. न्यूजीलैंड 23 जीत के साथ दूसरे, ऑस्ट्रेलिया 22 जीत के साथ तीसरे, साउथ अफ्रीका 19 जीत के साथ चौथे जबकि पाकिस्तान 18 जीत के साथ 5वें स्थान पर हैं. इसके अलावा श्रीलंका ने 15, इंग्लैंड ने 13 तो बांग्लादेश ने 10 मैच जीते हैं. अन्य कोई टीम 10 जीत तक नहीं पहुंच सकी है.

कोहली 1472 रन के साथ टॉप पर
पिछले 4 साल वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी की बात करें, तो विराट कोहली नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 33 पारियों में 55 की औसत से 1472 रन बनाए हैं. 3 शतक और 10 अर्धशतक जड़ा है. डेविड वॉर्नर ने 1405 रन, रोहित शर्मा ने 1380 रन, शाकिब अल हसन ने 1048 तो कुमार संगकारा ने 1006 रन बनाए हैं. अन्य कोई बैटर एक हजार रन नहीं बना सका है.

रोहित और कोहली पर दारोमदार
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने अब तक सबसे अधिक 442 रन बनाए हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. रोहित शर्मा ने एक शतक और 2 अर्धशतक के सहारे 402 रन बनाए हैं. केएल राहुल ने 237 तो श्रेयस अय्यर ने 216 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह ने 15, मोहम्मद शमी ने 14 तो कुलदीप यादव ने 10 विकेट लिए हैं. रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को 9-9 विकेट मिले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here