Home देश-विदेश क्या हुआ अगर बारिश की भेंट चढ़ गया वर्ल्ड कप फाइनल, कैसे...

क्या हुआ अगर बारिश की भेंट चढ़ गया वर्ल्ड कप फाइनल, कैसे होगा विजेता का फैसला, किसकी होगी ट्रॉफी

13

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. टीम इंडिया ने इस बार के विश्व कप में गजब का खेल दिखाया है. अब तक अजेय रहते हुए ट्रॉफी की तरफ आखिरी कदम बढ़ाया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को दो लगातार हार के बाद सारे मुकाबले में जीत मिली है. 20 साल के बाद दोनों टीमें विश्व कप फाइनल में खेलने उतरेंगी.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल का इंतजार हर किसी को है. मेजबान भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की टीम खिताब जीतने का इरादा लेकर उतरेगी. कमाल की बात यह है कि टूर्नामेंट में पहला मुकाबला इन दोनों ही टीमों ने आपस में ही खेला था. साल 2003 के बाद यह पहला मौका है जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल होगा. भारत को तब कंगारू टीम से हारकर उप विजेता रहते हुए संतोष करना पड़ा था.

बारिश का पड़ेगा कितना असर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर अगर फैंस मौसम की वजह से चिंतित हैं तो जरा भी फिक्र करने की जरूरत नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान आसमान पूरी तरह से साफ रहने वाला है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री तक रहने वाला है. बारिश की वजह से मैच में खलल पड़ने की कोई आशंका नहीं है.

बारिश पर क्या कहता है ICC की नियम
आईसीसी ने वर्ल्ड कप फाइनल के लिए मैच में एक रिजर्व डे रखा है. अगर पहले दिन मैच पूरा नहीं कराया जा सका तो इसे दूसरे दिन खेला जा सकता है. फाइनल मैच में ओवर की कटौती की परेशानी नहीं आती है. जहां पर पहले दिन मैच रोका जाता है दूसरे दिन उसे वहीं से दोबारा शुरू किया जाता है. अगर बारिश की वजह से पहले और दूसरे दोनों ही दिन का खेल खराब हो जाए तो लीग स्टेज में जिस टीम ने अंक तालिका में बेहतर स्थान हासिल किया हो उसे विजेता घोषित किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here