Home देश खतरनाक साइक्लोन से बिगड़ा मौसम, 40KMPH की रफ्तार से हवाएं, 15 राज्यों...

खतरनाक साइक्लोन से बिगड़ा मौसम, 40KMPH की रफ्तार से हवाएं, 15 राज्यों में झमाझम बारिश….

3

लगभग पूरे देश में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. मगर, इन में मौसम होशियार रहने में ही समझदारी है, क्यों? क्योंकि लगातार मौसम का मूड स्वींग कर रहा है. कई राज्यों खासकर उत्तर भारत में हाल ही के दिनों में हुई बारिश ने मौसम को काफी शानदार बना दिया है, मगर दिन के समय तेज धूप से हो रही गर्मी से साफ संकेत मिल रहे हैं कि भैया इस साल काफी भीषण गर्मी पड़ने के आसार हैं, तो पहले से ही सावधान रहे. दरअसल, मौसम ने अभी ही अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

अभी मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर गौर करें तो आने वाले चार-पांच दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में मौसम का अधिकतम तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ने वाला है. आसान भाषा में कहा जाए तो दिल्ली में अभी अधिकतम तापमान 31 के आसपास है, जो मार्च में ही 40 के आसपास पहुंचने वाला है. मौसम विभाग ने रविवार की मौसम की जानकारी देते हुए बताया था कि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक दर्ज किया गया था.

आज दिल्ली का तापमान
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत से 42 प्रतिशत के बीच रहा. मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है. वहीं बता दें कि तेज हवाएं चलने की वजह से दिल्ली की हवाएं काफी साफ हो गई हैं. पिछले तीन वर्षों में एक जनवरी से 15 मार्च के बीच की सबसे स्वच्छ हवा दर्ज की गई. वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 85 तक दर्ज किया गया. रविवार को एक्यूआई 99 दर्ज किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here