Home छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के बाद अब राजस्व विभाग में बड़ा स्थानांतरण, तहसीलदारों और...

पुलिस विभाग के बाद अब राजस्व विभाग में बड़ा स्थानांतरण, तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों में हुआ फेर-बदल

5

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बेमेतरा जिले से एक बड़े स्थानांतरण (Transfer) का मामला सामने आया है. पुलिस विभाग (Police Department) के बाद अब राजस्व विभाग के भी नायब तहसीलदारों (Nayab Tehsildar) का स्थानांतरण हुआ है. कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले के अंदर विभिन्न तहसीलों में एक तहसीलदार (Tehsildar) के साथ ही पांच नायब तहसीलदारों का स्थानांतरण किया गया है.

जिला मुख्यालय के प्रभारी तहसीलदार का भी स्थानांतरण

बेमेतरा जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बेमेतरा जिला मुख्यालय के प्रभारी तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को बेरला तहसील का प्रभार दिया गया है. जिला मुख्यालय के राजाराम लहरे अब नए प्रभारी तहसीलदार होंगे. इनके अलावा, पांच अन्य नायब तहसीलदारों का भी स्थानांतरण किया गया है. बता दें कि इससे पहले पुलिस विभाग में भी बड़े तबादले की खबर सामने आई थी.

जिले में तहसीलदारों की कमी

जिले में तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की भारी कमी है. इसी वजह से नायब तहसीलदारों को तहसील का प्रभारी बनाया गया है. सबसे प्रमुख जिला मुख्यालय के उलझे हुए तहसीलदार आशुतोष गुप्ता को बेरला तहसील का प्रभार दिए जाने को लेकर चर्चा बनी हुई है, क्योंकि उनकी जगह नायब तहसीलदार और कम अनुभवी को बेमेतरा जिला मुख्यालय का प्रभार दिया गया है.