आतंकियों के पनाहगाह पाकिस्तान की करतूतों और उसकी करतूतों को इंटरनेशनल लेवल पर उजागर करने के लिए मोदी सरकार ने स्पेशल टीम गठित की है. कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद शशि थरूर इस टीम की अगुआई करेंगे. थरूर यूएन में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं, ऐसे में उनके अनुभवों को देखते हुए सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल मुहिम चलाने के लिए गठित टीम की बागडोर उन्हें सौंपी है. बताया जा रहा है कि शशि थरूर अमेरिका और यूरोप के कुछ अन्य देशों में जाकर पाकिस्तान की साजिशों के बारे में पब्लिक ओपिनियन बनाएंगे. टीम के अन्य सदस्य दुनिया के अन्य देशों में जाकर पाकिस्तान की पोल खोलेंगे. बता दें कि पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है. यूएन और अमेरिका की ओर से प्रतिबंधित आतंकवादी आज भी वहां खुलेआम घूमते हैं. पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल आसिम मुनीर की टीम में ओसामा बिन लादेन के सहयोगी का बेटा शामिल है, जिससे आतंकवादियों के प्रति इस्लामाबाद के संबंध को सहज ही समझा जा सकता है.
दरअसल, कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में धर्म पूछकर पर्यटकों का नरसंहार किया गया. इसमें अधिकांश हिन्दू टूरिस्ट थे. धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में हुई विभत्स घटना ने देश के साथ ही पुरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया. भारत ने इस आतंकी हमले के बाद इसके जिम्मेदार लोगों और उन्हें संरक्षण देने वालों को मिट्टी में मिलाने का वादा किया था. इसके बाद इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. महज 23 मिनट में पीओके और पाकिस्तान स्थित आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया गया. भारत के प्रचंड प्रहार से पाकिस्तान हिल गया. जनरल आसिम मुनीर और प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के पैरों तले की जमीन खिसक गई. बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के सैन्य एयरबेस को निशाना बनाना शुरू कर दिया. भारत ने दुश्मन देश के प्रयास को पूरी तरह से विफल कर दिया. इंडिया ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को तबाह कर दिया. इसके बाद घुटनों पर आया पाकिस्तान सीजफायर की अपील करने लगा. भारत ने अपनी शर्तों पर ऑपरेशन सिंदूर को फौरी तौर पर रोकने का फैसला किया.
टीम में शामिल नेता
- निशिकांत दुबे
- बांसुरी स्वराज
- अनुराग ठाकुर
- रविशंकर प्रसाद
- समिक भट्टाचार्य
- दग्गुबति पुरंदेश्वरी
- एसएस अहलुवालिया
- श्रीकांत शिंदे
- सुप्रिया सुले
- प्रियंका चतुर्वेदी
- सस्मित पात्रा
- विक्रमजीत साहनी
- शशि थरूर
- सलमान खुर्शीद
- कनीमोड़ी
- जॉन ब्रिट्स
7 जोन तय
- अमेरिका
- यूरोपीय यूनियन
- साउथ-ईस्ट एशिया
- मिडिल ईस्ट
- अफ्रीका
- ऑस्ट्रेलिया
- ब्रिटेन