रायपुर। आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर ने एक मल्टीइवेंट इनोवेशन फेस्ट ‘इनोवृत्ति 1.0 ’ का आयोजन किया। इस इंटर कॉलेज कार्यक्रम में विभिन्न विषयों के छात्रों को एक ऐसा यूनिक प्लेटफार्म मिला जिसमें उन्होंने प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला के माध्यम से अपनी रचनात्मकता, तकनीकी कौशल और उद्यमशीलता का बेहतर प्रदर्शन किया। नया रायपुर स्थित यूनिवर्सिटी कैंपस में क्लब टेक्निका ने इंस्टीट्यूशन’स इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च के तत्वावधान में इस इनोवेशन फेस्ट का शानदार आयोजन किया।
छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग (सीजीपीयूआरसी) के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) विजय कुमार गोयल ने मल्टी-इवेंट इनोवेशन फेस्ट का उद्घाटन करते हुए इस रचनात्मकता के लिए स्टूडेंट्स की खूब सराहना की। ट्रिपलआईटी नया रायपुर के प्रोफेसर डॉ. राजर्षि महापात्रा और प्रसिद्ध उद्यमी तथा मिलेट्स मां के नाम से मशहूर कविता देव भी विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान मौजूद थीं। आईटीएम यूनिवर्सिटी की प्रो-वाइस चांसलर डॉ. लक्ष्मी मूर्ति ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने संबोधन में आईटीएम विवि में अपनाई गई अनुभव आधारित शिक्षण पद्धति पर प्रकाश डाला।
इस कार्यक्रम में स्टार्टअप इवोल्यूशन, हैक-द-युग, कोड 2 चैंपियन, वॉयसक्लैश, परिवर्तन, रोबोकृति और गेमिंग मेनिया सहित कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रत्येक प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों के बीच नवाचार, टीम वर्क और वास्तविक दुनिया के कौशल के अनुप्रयोग को प्रोत्साहित करना था। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उपविजेताओं को विजेता कप और स्मृति चिन्ह के साथ कुल 52 हजार नकद पुरस्कार दिए गए।
रजिस्ट्रार श्री सौरव चटर्जी ने बताया कि इनोवृत्ति 1.0 का उद्देश्य रचनात्मकता, नवाचार और कौशल विकास को बढ़ावा देने के साथ छात्रों को समकालीन विषयों से जुड़ाव स्थापित करना था। हैक-द-युग और कोड 2 चैंपियन जैसी प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों की तकनीकी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया, जिसमें एआई और मशीन लर्निंग जैसी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। सामाजिक मुद्दों पर भी ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रों को समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाले समाधान खोजने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।