बैरन बाजार स्थित अल-फलाह टावर चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन CiO द्वारा आयोजित 8 दिवसीय समर कैम्प का आज 5वा दिन बच्चों के लिए बहुत ही आकर्षक रहा, इसमें आज 50 बच्चों अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई आज प्रथम सेशन में बच्चों का कुराअन का पाट याद कराने के साथ पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षा और निजी जिंदगी में मानव सेवा किस तरह करना करना चाहिए इसकी तालीम दी गई । दूसरे सेशन छोटे बच्चों को आज जरूरतमंदों की मदद कैसे करनी चाहिए उसके लिए एक सदका बॉक्स (दान पेटी) बनवाया गया जिसमें वह अपने पैसा जमा करके जरूरतमंदो की मदद करने के लिए उभारा, बच्चो ने ड्राइंग क्राफ्ट से अपनी प्रतिभा दिखाई।
आज समर कैंप के दिन हमारे वॉलिंटियरो ने बच्चों का खास ख्याल रखा जिसमें मिस वाएज़ा, नमरा, फैमिदा, सुमैया, मुजहेदा साहेबा,निकहत साहेबा हैदर, साजिद के साथ सभी वॉलिंटियररो ने अहम भूमिका निभाई l