Home देश जहां नक्‍सल‍ियों ने बैंक लूटने की कोश‍िश की थी , अब वहीं...

जहां नक्‍सल‍ियों ने बैंक लूटने की कोश‍िश की थी , अब वहीं खुला वित्‍त मंत्री का अकाउंट

3

जो इलाका लंबे वक्त तक नक्सल प्रभावित रहा और वहां नक्सलियों की धमक रहती थी, वहां अब विकास का नया काम हो रहा है. लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा खुली है. जहां कभी नक्सलियों ने बैंक लूटने की कोशिश की थी, वहीं अब राज्य के वित्त मंत्री का नया खाता खुला है. इस बैंक से 12 गांवों के लगभग 14 हजार लोगों को बैंक की सुविधाओं का लाभ मिलेगा. ये सुविधाएं नक्सियों के ताबूत में आखिरी कील साबित होंगी. इससे लंबे समय से नक्सल समस्या से प्रभावित रहे छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र के लोगों को भी अब बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास से सुकमा के जगरगुंडा में इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया.

मुख्यमंत्री साय ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा कि जगरगुंडा जैसे क्षेत्र में बैंक खुलना नक्सलवाद पर लोकतंत्र और विकास की जीत है. डबल इंजन की सरकार ने बस्तर को फिर से जीवंत करने का बीड़ा उठाया है, और हम हर गांव में परिवर्तन की लहर पहुंचा रहे हैं. बैंक की इस शाखा से आसपास के 12 गांव के लगभग 14 हजार ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा का लाभ मिलेगा.

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के अनुरूप सभी ग्राम पंचायतों में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने का अभियान तेजी से चल रहा है. इसी दिशा में 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सेवा केंद्रों की शुरुआत की गई है. जहां ग्रामीण अब डिजिटल बैंकिंग सेवाओं से लाभान्वित हो रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here