Home देश-विदेश इनडोर प्रदूषण आने वाले दिनों में भारत में होगी बड़ी समस्या…अमेरिका के...

इनडोर प्रदूषण आने वाले दिनों में भारत में होगी बड़ी समस्या…अमेरिका के प्रसिद्ध रिसर्चर का दावा

7

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के खतरे के बीच ऑक्यूपेशनल एंड एनवायरमेंटल हेल्थ पर एक अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित हुआ. यह सेमिनार मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (MAMC) में आयोजित किया गया. कॉलेज के सेंटर फॉर ऑक्यूपेशनल एंड एनवायर्नमेंटल हेल्थ (COEH) ने व्यावसायिक और पर्यावरणीय स्वास्थ्य में वर्तमान चुनौतियों पर 3 दिन तक चर्चा का आयोजन किया. इस चर्चा में देश-विदेश के 100 से भी ज्यादा डॉक्टर, रिसर्चर, वैज्ञानिक और पर्यावरणविद शामिल हुए. इस सेमिनार में आपके घर से लेकर ऑफिस तक होने वाले प्रदूषण को लेकर चर्चा हुई. इस सेमिनार में सांस, फेफड़ा, मेडिसिन और पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के देश- विदेश के डॉक्टर, प्रोफेसर और रिसर्चर ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए.

बता दें कि भारत में स्वास्थ्य को पिछले कुछ सालों तक लोग गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन हाल के दिनों में प्रदूषण और उसके दुष्प्रभाव के बाद इस पर चर्चा शुरू हो गई है. साथ ही प्रदूषण के स्रोतों के बारे में भी रिसर्च सामने आने लगा है. आपके शरीर को वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण या ध्वनि प्रदूषण कई वजहों से नुकसान पहंचाते हैं. आप जहां काम करते हैं और कैसा काम कर रहे हैं उससे भी आपका स्वास्थ्य प्रभावित होता है. भारत में लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के ज्यादा इस्तेमाल और असुरक्षित इस्तेमाल से भी आपका स्वास्थ्य प्रभावित होता है. कई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से आपके स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here