Home छत्तीसगढ़ दुर्ग में अगर कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो...

दुर्ग में अगर कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो हो जाइए सावधान, आसमान से रखी जा रही है नजर

3

छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों कड़ी कार्रवाई करने के लिए एक नई तकनीक का उपयोग किया है अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर आसमान से नजर रखी जाएगी. कहीं भी अगर कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों के किसी भी तरह से उल्लंघन करता है तो उसकी फोटो, लोकेशन, समय और तस्वीरों के साथ उनके घर ई-चालान के तौर पर पहुंच जाएगी.

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पर जीपीएस मैप कैमरा से रखी जा रही है नजर
दरअसल दुर्ग एसएसपी राम गोपाल गर्ग के निर्देश के बाद लगातार जिले की यातायात व्यवस्था को लेकर निरंतर कार्य किया जा रहा है. इसी प्रकार कुछ ऐसे वाहन चालक जो नियमों के जानकार होकर भी जानबूझकर यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं. उनके उपर कार्रवाई करने के दिए निर्देश पर डीएसपी ट्रैफिक सतीष ठाकुर के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वर्तमान में मैनवली चालान बनाया जाता रहा है और अब यातायात पुलिस आधुनिकरण का उपयोग करते हुए जीपीएस मैप कैमरा का उपयोग चालान के लिए करेगी.

नियमों का उल्लंघन करने वालों को सीधे उनके घर पहुंचेगा चालान
दुर्ग यातायात पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक द्वारा वाहन चालन, मोडिफाईड सायलेंसर, गलत नंबर प्लेट, माल वाहक में सवारी ले जाना ऐसे वाहन चालको का जीपीएस मैप कैमरा के माध्यम से फोटो खीचकर वाहन मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा जिसे तीन दिन के भीतर वाहन मालिक को नेहरू नगर यातायात मुख्यालय आकर उस संबंध में अपना पक्ष रख कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

जीपीएस मैप कैमरा से कार्रवाई करने के लाभ
जीपीएस कैमरा से फोटो लेने पर फोटो में लोकेशन, दिनांक, समय, वाहन नंबर एवं वाहन चालक द्वारा कौन से यातायात नियम का उल्लंघन किया है क्लीयर हो जाता है. वाहन चालक को कार्यवाही स्थल पर ज्यादा देर रोकने की आवश्यकता नहीं पडती. वाहन नंबर से वाहन मालिक का डिटेल निकालकर घर नोटिस भेजा जाता है. कार्यवाही के दौरान वाहन मालिक मुकर नहीं सकता.

जीपीएस मैप कैमरा के उपयोग से कार्यवाही स्थल पर वाद विवाद की स्थिति निर्मित नहीं होगी एवं पारर्दिर्शता बने रहेगी. पुलिस के सभी स्टाफ़ निरीक्षक से आरक्षक तक सभी उपयोग कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here