सुरक्षा एजेंसियां एक ताइवानी नागरिक की भूमिका की जांच कर रही हैं, जिसे सीआईएसएफ कर्मियों ने दिल्ली हवाई अड्डे पर 60 से अधिक मोबाइल फोन सिम कार्ड के साथ पकड़ा था. लाई झिन पिंग को केंद्रीय सुरक्षा बल ने 18 दिसंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 से बैंकॉक के लिए थाई एयरवेज की उड़ान में चढ़ने से पहले पकड़ा था.
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक प्रवक्ता ने कहा, “जांच के दौरान, उस व्यक्ति के सामान में 67 भारतीय सिम कार्ड पाए गए जो चालू हालत में थे और विभिन्न भारतीय व्यक्तियों के नाम पर थे.”
प्रवक्ता ने कहा कि ताइवानी नागरिक इस बात का संतोषजनक जवाब नहीं दे सका कि वह ये सिम (सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल) कार्ड क्यों ले जा रहा था. उन्होंने कहा कि बल ने बाद में आसूचना ब्यूरो (आईबी) और आव्रजन अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने विदेशी से पूछताछ की.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगे की जांच के लिए उसे हिरासत में ले लिया.