Home देश-विदेश ‘मुझे अरेस्ट करने की साजिश’, अरविंद केजरीवाल ने बताया कब जाएंगे ED...

‘मुझे अरेस्ट करने की साजिश’, अरविंद केजरीवाल ने बताया कब जाएंगे ED दफ्तर

4

दिल्ली शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए समन को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने ईडी द्वारा भेजे गए अब तक तीनों समन को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि अब तक एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और अबतक एक भी सबूत नहीं मिले हैं. साथ ही अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि मुझे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, किसी को भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि अगर घोटाला हुआ है तो पैसा कहां है?

प्रेस कांफ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है. किसी को भी पकड़कर जेल डाल दो. मेरी सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है. ये झूठे केस लगाकर मेरी ईमानदारी पर चोट करना चाहते हैं. मेरे वकील ने बताया कि ये सभी समन गैरकानूनी है. ये गैरकानूनी क्यों है, इनका जवाब मैंने ईडी को दिए हैं, अगर ये सही समन भेजते हैं, तो मैं जांच में सहयोग करूंगा.’

इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘बीजेपी का मकसद सही जांच करना नहीं है, बल्कि लोकसभा चुनाव में मुझे प्रचार करने से रोकना है. इनका मकसद है कि मुझे पूछताछ के बहाने बुला लो और गिरफ्तार कर लो. ताकि मैं लोकसभा में चुनाव प्रचार ना कर पाऊं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here