Home राजस्थान सीएम गहलोत ने गंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी भरत राम मेघवाल जी के...

सीएम गहलोत ने गंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी भरत राम मेघवाल जी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया

262

सीएम गहलोत ने गंगानगर से कांग्रेस प्रत्याशी भरत राम मेघवाल जी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि सुबह-सुबह आप लोगो को याद किया बड़ी संख्या में आप लोग आये हो, ग्राउंड भरा हुआ है बाहर भी जिस रूप में आप लोग यहां बैठे हुए हो इस बात का मुझे अहसास है कि भरत राम जी मेघवाल को आप सबकी भावनाओ को देखते हुए और हम सबकी सलाह से राहुल गांधीजी ने जो कांग्रेस के अध्यक्ष है उन्होंने आपके बीच में भेजा है इस आशा के साथ में आप सब लोग उनको अपना आशीर्वाद देंगे, उनको सहयोग देंगे, समर्थन देंगे उनके प्रति विश्वास रखेंगे और उनको कामयाब करेंगे। मैं आपसे अपील करूँगा की कोई कमी नहीं रहे भरत मेघवाल को पिछली बार भी आपने डेढ़ लाख से अधिक मतों से जिताया था, उनको आप देख चुके हो, उनके काम करने के तरीके को आप देख चुके है। वो व्यवहार कुशल है, नेक है निष्ठावान है, समर्पित है पार्टी के लिए भी गाँव के लिए, गरीब के लिए और क्षेत्र के लिए भी और उम्मीदवार में यही बाते देखी जाती है की चुनाव जीतने के बाद में वो आता जाता रहे, सुख दु:ख में साथी बने और क्षेत्र के विकास की बात करे। इसबार इनको भारी बहुमत से कामयाब करे। मेडिकल कॉलेज की बात है यहां पर मैं आया था, आपके यहां के एक सेठ साहब ने उन्होंने कहा की मैं अकेला 150 करोड़ खर्च करूँगा आप मैं से कई लोग साथ आ गए जयपुर में मुझे खुशी हुई गंगानगर के लोग साथ आये है जनप्रतिनिधि, ऐसे दानदाता को तो हमने कहा की ठीक है कोई बात नहीं, हमने आर्डर करवा दिए मैं खुद आया यहां पर शिलान्यास किया दुर्भाग्य से समय बदल जाता है इंसान का, हो सकता है उनकी मजबूरी हो वो उस काम को पूरा नहीं कर पाए। अभी रघु शर्मा जी ने आपको कह दिया अगर उस वक्त में वो वादा नहीं करते तो हो सकता है 12 मेडिकल कॉलेज खोलने की हमने केंद्र से स्वीकृति ली थी 12 में से एक गंगानगर का नाम नहीं आ पाया बाकी तो 5-7 बन भी चुकी है, पिछली सरकार ने कई जगह रोक दी कई जगह बन गई है। अभी तो हम कुछ नहीं कह सकते चुनाव चल रहे है चुनाव के बाद में वापस फाइल को मंगवा कर देखंगे, कैसे क्या सम्भव होगा हमेशा हमारा यही प्रयास करता है की कैसे लोगो की भावनाओ को समझते हुए सेवा करे।