Home देश-विदेश सेंसेक्स 523 अंक टूटा, 21,600 के करीब बंद हुआ निफ्टी, PSU बैंक...

सेंसेक्स 523 अंक टूटा, 21,600 के करीब बंद हुआ निफ्टी, PSU बैंक फिसले

3

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (12 फरवरी) को गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 523 अंक यानी 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 71,072.49 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 166.45 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 21,616.05 के स्तर पर बंद हुआ.

सोमवार के कारोबार में Dr Reddy’s Laboratories, Apollo Hospitals, Wipro, Divis Labs और HCL Technologies निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Coal India, Hero MotoCorp, BPCL, ONGC और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

9 फरवरी को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
बीते कारोबारी सत्र यानी 9 फरवरी को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 167.06 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 71,595.49 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का निफ्टी 156.35 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 21853.80 के स्तर पर बंद हुआ था.

लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड को जनवरी में मिला 1,287 करोड़ रुपये का निवेश
बता दें कि निवेशकों ने जनवरी में लार्ज-कैप म्यूचुअल फंड (बड़े शेयरों में निवेश वाले फंड) में 1,287 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह 19 माह में निवेश का उच्च स्तर है. छोटी और मझोली कंपनियों के फंड्स में तेजी ने उनके मुनाफावसूली के लिए प्रेरित किया है और लॉर्ज-कैप में उनका निवेश बढ़ा है. इससे पहले दिसंबर, 2023 में उन्होंने लार्ज-कैप फंड से 281 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की थी. निवेश का मौजूदा स्तर पिछले साल जनवरी के 716 करोड़ रुपये के आंकड़े से 80 फीसदी ज्यादा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here