Home देश-विदेश खराब क्रेडिट स्कोर, कोई क्रेडिट नहीं, क्रेडिट कार्ड पर ₹2,000 की एफडी,...

खराब क्रेडिट स्कोर, कोई क्रेडिट नहीं, क्रेडिट कार्ड पर ₹2,000 की एफडी, 6.5% ब्याज भी मिलेगा

1

नौकरीपेशा लोगों के लिए एक क्रेडिट कार्ड  हासिल करना मुश्किल नहीं है. हालांकि क्रेडिट हिस्ट्री  खराब होने पर या कोई क्रेडिट हिस्ट्री न होने पर क्रेडिट कार्ड एप्लिकेशन को रिजेक्ट भी किया जा सकता है. ऐसे में फिक्स्ड डिपॉजिट के बदले के बदले क्रेडिट कार्ड लेना उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन है जो खराब सिबिल/क्रेडिट स्कोर आदि की वजह से क्रेडिट कार्ड नहीं हासिल कर पाते. आप फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए न सिर्फ गारंटीड रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड हासिल कर सकते हैं. सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड की मदद से आप अपना सिबिल/क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं और यह क्रेडिट हिस्टी को जेनरेट करने में मदद करता है.

सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड के लिए अलग-अलग बैंकों में एफडी कराने के लिए जरूरी न्यूनतम रकम अलग-अलग होती है. आज हम आपको ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताएंगे जिसे आप महज 2,000 रुपये की एफडी पर ले सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं स्टेप अप क्रेडिट कार्ड  की.

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जारी एक सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड है, जिसमें पैसाबाजार को-ब्रांडेड पार्टनर है. यह कार्ड एसबीएम बैंक (SBM Bank) में खोली गई एफडी के बदले जारी किया जाता है. इसके अलावा यूजर्स को एफडी पर सालाना 6.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है.

स्टेप अप क्रेडिट कार्ड की खासियतें-

  • कार्ड टाइप-  सिक्योर्ड
  • इशूअर-  एसबीएम बैंक (इंडिया) लिमिटेड
  • जॉइनिंग फीस-  जीरो (₹2,000 की एफडी के लिए ₹200)
  • रिन्यूअल फीस-  जीरो
  • इंटरेस्ट फ्री पीरियड-  20 से 50 दिन
  • क्रेडिट लिमिट-  फिक्स्ड डिपॉजिट का 90 फीसदी
  • रिवॉर्ड प्वाइंट-  हर 100 रुपये के खर्च पर 1 रिवॉर्ड प्वाइंट (1 रिवॉर्ड प्वाइंट = 25 पैसे)
  • FD पर ब्याज दर-  6.50 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here