Home देश-विदेश रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी अब भारत में मिलकर काम करेंगे, मीडिया...

रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी अब भारत में मिलकर काम करेंगे, मीडिया कारोबार का होगा मर्जर

1

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और अमेरिकी इंटरटेनमेंट कंपनी वॉल्ट डिज्नी (Walt Disney Co.) ने भारत में अपने मीडिया ऑपरेशन को मर्ज करने के लिए एक बाइंडिंग पैक्ट पर साइन किया है. मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है. मनीकंट्रोल ने ब्लूमबर्ग के हवाले से बताया कि डिज्नी ने भारत में तगड़े कंप्टीशन के चलते यह फैसला लिया है.डील के अनुसार, मर्ज की गई यूनिट में रिलायंस और उसके पार्टनर्स की मीडिया यूनिट की कम से कम 61% हिस्सेदारी होने की उम्मीद है, जबकि बाकी हिस्सेदारी डिज्नी के पास होगी. सूत्रों ने पहचान न बताने के लिए कहा क्योंकि यह जानकारी पब्लिक नहीं है.

इस सप्ताह की शुरुआत में डील की घोषणा होने की संभावना
इस सप्ताह की शुरुआत में डील की घोषणा होने की संभावना है. डिज्नी के एक प्रतिनिधि ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. रिलायंस के प्रवक्ता ने बाइंडिंग पैक्ट पर साइन के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टनर्स के बीच हिस्सेदारी का बंटवारा बदल सकता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि डील बंद होने तक डिज्नी के अन्य लोकल एसेट्स को कैसे शामिल किया जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here