Home देश-विदेश सेंसेक्स 353 अंक फिसला, 22,150 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

सेंसेक्स 353 अंक फिसला, 22,150 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

7

घरेलू शेयर बाजार में सोमवार (26 फरवरी) को गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर दबाव देखने को मिला. आईटी, फॉर्मा और मेटल शेयरों में गिरावट रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 352.67 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 97.65 अंक यानी 0.44 फीसदी घटकर 22,115.05 के स्तर पर बंद हुआ.

23 फरवरी को सेंसेक्स-निफ्टी की हुई थी फ्लैट क्लोजिंग
स्थानीय शेयर बाजारों में बीते कारोबारी सत्र यानी 23 फरवरी को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 15.44 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 73,142.80 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 4.75 अंक यानी 0.02 फीसदी घटकर 22,212.70 के स्तर पर बंद हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here