मंगलवार (27 फरवरी) को घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 305.09 अंक यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 73,095.22 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 76.30 अंक यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 22,198.35 के स्तर पर बंद हुआ.मंगलवार के कारोबार में Tata Motors, TCS, IndusInd Bank, Power Grid Corp और Sun Pharma टॉप गेनर रहे. वहीं Hero MotoCorp, Bajaj Finance, SBI, Divis Labs और UPL टॉप लूजर रहे.
26 फरवरी को सेंसेक्स-निफ्टी में आई थी गिरावट
स्थानीय शेयर बाजारों में बीते कारोबारी सत्र यानी 26 फरवरी को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 352.67 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 72,790.13 के स्तर पर बंद हुआ था जबकि निफ्टी 97.65 अंक यानी 0.44 फीसदी घटकर 22,115.05 के स्तर पर बंद हुआ था.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. (PPBL) के अंशकालिक गैर-कार्यकारी चेयरमैन पद से विजय शेखर शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. इसके साथ ही बैंक के निदेशक मंडल को पुनर्गठित किया गया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने नियमों का कंप्लायंस नहीं करने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक लि. को 15 मार्च के बाद ग्राहकों से कोई भी नई जमा राशि या ‘टॉप अप’ स्वीकार करने से रोक दिया है.