Home देश-विदेश भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, इस राज्य में आया भूकंप, सहम कर...

भारत में सुबह-सुबह कांपी धरती, इस राज्य में आया भूकंप, सहम कर घर से निकले लोग

5

देश में एक बार फिर से धरती डोली है. मणिपुर में आज सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मणिपुर के उखरूल में यह भूकंप सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर आया. अभी तक इस भूकंप में किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बता दें कि इससे पहले पश्चिमी मेघालय में मंगलवार को हल्की तीव्रता का भूकंप आया था. यहां क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अधिकारी ने कहा कि अपराह्न 2:27 बजे पश्चिमी गारो हिल्स जिले में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र पांच किलोमीटर गहराई में था.

-भूकंप आए तो क्या करें और क्या नहीं

1. अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. अगर कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
2. अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
3. अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
4. अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
5. मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.
6. कोई चारा न होने की स्थिति में ही शोर मचाएं. शोर मचाने से आपकी सांसों में दमघोंटू धूल और गर्द जा सकती है.
7. अपने घर में हमेशा आपदा राहत किट तैयार रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here