Home देश-विदेश भारतीय रेलवे ने दी एक और सुविधा, रात के सफर में बहुत...

भारतीय रेलवे ने दी एक और सुविधा, रात के सफर में बहुत काम आएगी

4

पिछले कुछ समय में भारतीय रेलवे बदलाव के दौर से गुजर रही है. वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों ने लोगों के सफर करने के अंदाज को बदला है. अमृत भारत स्टेशन योजना ने रेलवे स्टेशनों को मॉडर्न लुक दिया है. इसके अलावा ट्रेनों के अंदर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्थाएं, टिकटिंग सिस्टम और खाने-पीने की सुविधाएं भी बेहतर हुई हैं. भारतीय रेलवे अब लोगों की शिकायतों और सुझावों पर पहले से कहीं बेहतर ध्यान दे रहा है. भारतीय रेलवे में सफर करने वालों को अब एक और नई सुविधा दी गई है. इसे डेस्टिनेशन अलर्ट कहा जा रहा है. इसकी मदद से लोगों को आने वाले स्टेशन के बारे में आसानी से पता लग जाएगा. आइए समझ लेते हैं कि यह सुविधा क्या है और कैसे आपके काम आ सकती है.

मॉडर्न हो रही है भारतीय रेलवे
इंडियन रेलवे (Indian Railways) का स्वरूप अब बहुत बदल चुका है. रेलवे ने न सिर्फ मॉडर्न लुक पर ध्यान दिया है बल्कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी बढ़ाया है. इससे यात्रियों को आरामदायक यात्रा का आनंद भी मिल रहा है. रेलवे की ओर से वेक अप कॉल सर्विस के तौर पर आपका स्टेशन आने पर अलर्ट भेजने की सुविधा भी दे रहा है. यह उन यात्रियों के लिए बहुत मददगार सेवा है, जो रेलवे के जरिए लंबी दूरी की यात्रा करते हैं. लंबी यात्रा के दौरान रात 11 से सुबह 7 बजे के बीच अगर आपका स्टेशन आने वाला है तो इस डेस्टिनेशन अलर्ट से बहुत मदद मिलने वाली है.

कॉल या मैसेज से आपको जगाया जाएगा
इस सेवा का लाभ लेने वालों को उनके मोबाइल नंबर पर स्टेशन आने से 20 मिनट पहले कॉल या मैसेज भेजा जाता है. इस सेवा की खास बात यह है कि इसके लिए आपको इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं है. हालांकि, इसके लिए आपको कॉल या मैसेज का भुगतान करना पड़ता है.

इस तरह से सेट करना होगा डेस्टिनेशन अलर्ट
डेस्टिनेशन अलर्ट सेट करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से 139 डायल करना पड़ेगा.
इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा.
इसके बाद आईवीआर मेनू में से 7 को चुनना होगा.
इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट के लिए 2 दबाना होगा.
इसके बाद टिकट का पीएनआर नंबर डालने के बाद 1 दबाकर कंफर्म करना होगा.
इसके बाद डेस्टिनेशन अलर्ट सेवा शुरू हो जाएगी और आपको एक कन्फर्मेशन मैसेज आएगा.
एसएमएस से ऐसे सेट होगा डेस्टिनेशन अलर्ट
आपको अपने फोन के मैसेज एप से Alert टाइप करके 139 पर मैसेज करना होगा. इसके साथ ही आपका डेस्टिनेशन अलर्ट सेट हो जाएगा. आपको सिर्फ यह ध्यान देना होगा कि आप उसी नंबर से कॉल या मैसेज भेजें, जिस पर आपको डेस्टिनेशन अलर्ट सेवा चाहिए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here