आमतौर पर बैंकों में हर रविवार और महीने के 2 शनिवार छुट्टी रहती है. लेकिन इस बार रविवार (31 मार्च) होने के बाद भी बैंक खुलने वाले हैं. दरअसल, चालू वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) रविवार को समाप्त होने वाला है. यही कारण है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सरकारी लेनदेन में शामिल सभी एजेंसी बैंकों को 30 मार्च और 31 मार्च 2024 को वीकेंड पर खुले रखने के लिए कहा है.आरबीआई (RBI) ने 20 मार्च 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके इस बारे में जानकारी दी थी. इसमें बताया था कि सभी एजेंसी बैंकों को शनिवार (30 मार्च) के साथ ही रविवार (31 मार्च) को बैंक खुले रखने होंगे.
31 मार्च 2024 को कौन सी सर्विस रहेगी जारी
- आरबीआई अधिसूचना सरकारी बैंकिंग परिचालन में लगे एजेंसी बैंकों को 30 और 31 मार्च को नियमित कामकाजी घंटों के दौरान अपने काउंटर खुले रखने के लिए कहती है, सभी इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन भी दोनों दिनों में तय समय तक उपलब्ध होंगे.
- नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (NEFT) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) सिस्टम के जरिए किए गए लेनदेन 31 मार्च 2024 की आधी रात तक सामान्य रूप से होते रहेंगे. आरबीआई ने एजेंसी बैंकों को सरकारी खातों से संबंधित सभी चेक को पेश किये जाने की सलाह दी है.
- स्पेशल जमा योजना (SDS) 1975
- पीपीएफ योजना, 1968
- सीनयिर सिटीजन सेविंग स्कीम, 2004
- किसान विकास पत्र, 2014 और सुकन्या समृद्धि खाता
- एजेंसी कमीशन के लिए पात्र के रूप में रिजर्व बैंक के बॉन्ड और सेविंग बॉन्ड आदि.