सोने की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है. नए वित्त वर्ष की शुरुआत के बाद से ही सोने की चमक में जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है और इसकी कीमत 70,000 रुपये के रिकॉर्ड को पार कर गई है. सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी लगातार जारी है और यह भी 80,000 रुपये प्रति किलो से कुछ ही रुपये की दूरी पर है.
MCX पर इतना पहुंचा भाव?
बुधवार 4 अप्रैल को एमसीएक्स में वायदा बाजार पर सोना 70,000 रुपये को पार कर गया. सोने ने पहली बार 70 हजार रुपये का ऊंचा स्तर छू लिया है. सोना कल के मुकाबले आज 372 रुपये महंगा होकर 70,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार के दिन सोना 69,778 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की चमक में बढ़ी
सोने के साथ-साथ चांदी भी वायदा बाजार में रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को एमसीएक्स पर चांदी 689 रुपये की तेजी के साथ 79,700 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है. बुधवार को चांदी 79,001 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी.
प्रमुख शहरों में क्या है सोने-चांदी का भाव-
- दिल्ली- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- चेन्नई- 24 कैरेट सोना 71,400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- मुंबई- 24 कैरेट सोना 82,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- कोलकाता- 24 कैरेट सोना 70,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- लखनऊ- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- जयपुर- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- पटना- 24 कैरेट सोना 70,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- अहमदाबाद- 24 कैरेट सोना 70,520 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- पुणे- 24 कैरेट सोना 70,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
- चंडीगढ़- 24 कैरेट सोना 70,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 82,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है.
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में क्या है हाल?
केवल घरेलू ही नहीं बल्कि वैश्विक बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. दुनियाभर में अनिश्चितता के दौर में लोग सोने-चांदी जैसी कमोडिटी में निवेश करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वैश्विक बाजार में सोना आज 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 2298.74 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. चांदी भी कल के मुकाबले 0.06 फीसदी तेजी के साथ 27.1 फीसदी की स्तर पर पहुंच गई है.