Home खेल महिला वर्ल्ड टी20 में भारत का धमाकेदार जीत से आगाज

महिला वर्ल्ड टी20 में भारत का धमाकेदार जीत से आगाज

244

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज में चल रहे महिला वर्ल्ड टी20 में भारत ने धमाकेदार जीत से अपने अभियान का आगाज किया। गयाना में खेले गए अपने पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने 34 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 194 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 9 विकेट पर 160 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम इंडिया की जीत में सबसे अहम योगदान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिया, हरमनप्रीत ने 51 गेंदों में 103 रनों की पारी खेली, गेंदबाजी में पूनम यादव, हेमलता ने कमाल दिखाया और 3.3 विकेट लिए, राधा यादव को 2 और अरुंधति रेड्डी को एक विकेट मिला। न्यूजीलैंड की ओर से सूजी बेट्स ने शानदार 67 रनों की पारी खेली, लेकिन वह कीवी टीम को जीत नहीं दिला सकीं। आपको बता दें वर्ल्ड टी20 में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड को मात दी हैण् मेंस टीम भी कभी न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टी20 में नहीं हरा सकी है लेकिन हार के इस सिलसिले को महिला टीम ने तोड़ दिया। भारतीय पुरुष टीम साल 2007 और 2016 में न्यूजीलैंड से वर्ल्ड टी20 में हारी थी वहीं वीमेंस टीम ने 2009 और 2010 में कीवी टीम से हार का मुंह देखा था।