Home देश कई-कई बरस इतना रिटर्न नहीं देते शेयर, जितना इसने केवल 4 दिनों...

कई-कई बरस इतना रिटर्न नहीं देते शेयर, जितना इसने केवल 4 दिनों में दे दिया, कंपनी को देनी पड़ गई सफाई

6

जेएसडब्‍ल्‍यू होल्डिंग्‍स लिमिटेड (JSW Holdings Limited) के शेयरों में आज चौथे कारोबारी सत्र में भी तेजी बरकरार रही. आज यह शेयर 10 फीसदी के उछाल के साथ 16,965.85 रुपये (JSW Holdings Share Price) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. चार कारोबारी सत्रों में जेएसडब्‍ल्‍यू होल्डिंग्‍स शेयर की कीमत में 70.48 फीसदी की तेजी आ चुकी है. शेयर में जारी इस तूफानी तेजी ने एक्‍सचेंजों का ध्‍यान भी खींचा है. बीएसई और एनएसई ने JSW होल्डिंग्स के शेयरों को अल्पकालिक एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे में रखा है और कंपनी से शेयर मूल्य में हुए तेज उतार-चढ़ाव पर स्पष्टीकरण मांगा है.

बीएसई और एनएसई किसी शेयर को अल्पकालिक एएसएम (अतिरिक्त निगरानी उपाय) ढांचे में आमतौर पर शेयर की कीमत में अत्यधिक उतार-चढ़ाव के प्रति निवेशकों को सतर्क करने के लिए रखती है. एक्सचेंज ने 11 नवंबर 2024 को JSW होल्डिंग्स से वॉल्यूम मूवमेंट पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसका जवाब अभी नहीं मिला है. वहीं, इस पूरे मामले पर JSW होल्डिंग्स ने इस कहा कि उनके शेयर स्वतंत्र रूप से ट्रेड होने योग्य हैं और ट्रेडिंग वॉल्यूम पूरी तरह से बाजार की मांग पर आधारित है. इसलिए कंपनी इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती.

जेएसडब्‍ल्‍यू होल्डिंग्स का बाजार पूंजीकरण 18,831.46 करोड़ रुपये है. आज बीएसई पर 2,414 शेयरों का कारोबार हुआ, जो पिछले दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम 3,830 से कम था. इस लेन-देन का कुल मूल्य 4.03 करोड़ रुपये था. JSW होल्डिंग्स के शेयर अपने 5-दिन, 10-दिन, 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर कारोबार कर रहे है. शेयर का 14-दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 60.08 पर है, जो बताता है कि शेयर न ओवरसोल्ड जोन में है और नही ओवरबॉट में. सितंबर 2024 तक प्रमोटरों की 66.29 फीसदी हिस्सेदारी है.

कंपनी के मुनाफे में सितंबर 2024 को समाप्त तिमाही (Q2 FY25) में 89.30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 119.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसी अवधि में संचालन से राजस्व में 81.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 162.18 करोड़ रुपये पहुंच गया. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का राजस्व 89.17 करोड़ रुपये था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here