Home देश आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम 15 नवंबर से बदलेंगे

आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम 15 नवंबर से बदलेंगे

4

देश में करोड़ों यूजर्स क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं और समय-समय पर इनमें आने वाले बदलावों के प्रति लोगों की रुचि रहती है. देश में सबसे ज्यादा निजी बैंकों के क्रेडिट कार्ड यूज करने वाले नामों में आईसीआईसीआई बैंक का नाम भी शामिल है. अगर आपके पास भी आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. एक दिन बाद यानी 15 नवंबर 2024 से आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम बदलने वाले हैं और इसमें कई नियम ऐसे हैं जो आपको फायदा पहुंचाने वाले हैं.

जानें कौन से नियम बदले
एजूकेशनल ट्रांजेक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं
कार्ड की पेमेंट फीस लेट होने पर लगने वाले चार्ज में बदलाव
यूटिलिटी और फ्यूल पेमेंट्स पर नए तरह के चार्ज
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से एजूकेशनल ट्रांजेक्शन्स पर कोई चार्ज नहीं
इंटरनेशनल एजूकेशन या स्कूल-कॉलेज की फीस क्रेडिट कार्ड से देने पर अब से कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा. हालांकि अगर आप थर्ड पार्टी एप्स के जरिए ऐसी फीस या एजूकेशनल ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको 1 फीसदी की फीस देनी पड़ेगी.

लेट पेमेंट चार्ज में 15 नवंबर से बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का बिल लेट देने पर अब से चार्ज बदल जाएंगे. जानिए इनके बारे में-

-101 रुपये से 500 रुपये- 100 रुपये चार्ज
-501 रुपये से 1,000 रुपये- 500 रुपये चार्ज
-1,001 रुपये से 5,000 रुपये-600 रुपये चार्ज
-5,001 रुपये से 10,000 रुपये- 750 रुपये चार्ज
-10,001 रुपये से 25,000 रुपये- 900 रुपये चार्ज
-50,000 रुपये से ज्यादा- 1300 रुपये चार्ज

खास बात- ये बात ध्यान रखने वाली है कि अगर आउटस्टैंडिंग अमाउंट 100 रुपये तक का होता है तो उस पर कोई लेट पेमेंट फीस नहीं लगेगी.

यूटिलिटी और फ्यूल पेमेंट पर लगने वाले अन्य चार्ज
अगर आप क्रेडिट कार्ड से 50,000 रुपये से ज्यादा के यूटिलिटी पेमेंट करते हैं तो आपको 1 फीसदी का चार्ज देना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here