Home देश-विदेश दीपावली से पहले पंजाब नेशनल बैंक ने दिया तोहफा, FD पर मिलेगा...

दीपावली से पहले पंजाब नेशनल बैंक ने दिया तोहफा, FD पर मिलेगा अब पहले से ज्यादा ब्याज, चेक करें दरें

7

दीपावली से पहले पब्लिक सेक्टर के पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. दरअसल, पीएनबी की खास अवधि की कुछ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अब पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा. बैंक ने इन एफडी पर ब्याज दरों को आधा फीसदी तक बढ़ा दिया है. ये फायदा 2 करोड़ से कम की जमा पर आम लोगों, सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन को मिलेगा. एफडी की ये नई दरें 1 नवंबर से लागू हो चुकी है.

पंजाब नेशनल बैंक ने 180 दिन से 270 दिनों की एफडी पर ब्याज आम जनता के लिए 5.50 फीसदी से बढ़ाकर 6 फीसदी कर दिया है. 271 दिन से 1 साल से कम की एफडी पर आम जनता के लिए एफडी पर ब्याज बढ़ाकर 6.25 फीसदी कर दिया है.

PNB की एफडी दरें (2 करोड़ रुपये से कम)
7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 फीसदी
15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 फीसदी
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए – 3.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 फीसदी
91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए – 4.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 फीसदी
180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए – 6 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.50 फीसदी
271 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए – 6.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.75 फीसदी
1 साल: आम जनता के लिए – 6.75 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.25 फीसदी
1 साल से अधिक से 443 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी
444 दिन: आम जनता के लिए – 7.25 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.75 फीसदी
445 से 665 दिन: आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी
666 दिन: आम जनता के लिए – 7.05 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.55 फीसदी
667 दिन से 2 साल: आम जनता के लिए – 6.80 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी
2 साल से अधिक 3 साल तक: आम जनता के लिए – 7.00 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 फीसदी
3 साल से अधिक 5 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.00 फीसदी
5 साल से 10 साल तक: आम जनता के लिए – 6.50 फीसदी; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 फीसदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here