Home देश-विदेश दमदार है भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 6.7 फीसदी की वृद्धि दर रहेगी बरकरार

दमदार है भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था, 6.7 फीसदी की वृद्धि दर रहेगी बरकरार

7

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moody’s Investors Service) ने साल 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर (India’s Economic Growth Rate) के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है. मूडीज का मानना है कि देश में मजबूत घरेलू मांग की वजह से निकट भविष्य में वृद्धि की रफ्तार कायम रहेगी.

भारत की आर्थिक वृद्धि दर जून तिमाही में 7.8 फीसदी रही है. वहीं, मार्च तिमाही में यह 6.1 फीसदी थी. मूडीज ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि भारत की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर 2023 में करीब 6.7 फीसदी, 2024 में 6.1 फीसदी और 2025 में 6.3 फीसदी बढ़ेगी. प्रतिकूल वैश्विक आर्थिक पृष्ठभूमि के कारण निर्यात कमजोर रह सकता है. मूडीज ने अपने ‘वैश्विक वृहद आर्थिक परिदृश्य-2024-25’ में कहा कि घरेलू मांग में सतत बढ़ोतरी भारत की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रही है. घरेलू खपत व ठोस पूंजीगत व्यय और सेवा क्षेत्र की गतिविधि में तेजी से देश की आर्थिक वृद्धि मजबूत रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here