Home देश कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं चल रहा फर्जी लोन, इन...

कहीं आपके नाम पर भी तो नहीं चल रहा फर्जी लोन, इन तरीकों से लगाएं पता

5

आज के समय में लोन फ्रॉड (Loan Fraud) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कई बार लोगों के नाम पर लोन लिए जाते हैं और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगती. इससे न सिर्फ उनकी क्रेडिट स्कोर (CIBIL Score) पर असर पड़ता है, बल्कि भविष्य में खुद के लिए लोन लेना भी मुश्किल हो सकता है. ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके नाम पर कोई अनजान लोन तो नहीं चल रहा.

अगर आपको यह शक है कि किसी ने आपके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल करके लोन लिया है, तो इसकी जांच के लिए कई ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके मौजूद हैं. आप अपने CIBIL स्कोर, PAN कार्ड, आधार नंबर और बैंक स्टेटमेंट की मदद से यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है या नहीं. आइए, जानते हैं इसके आसान और प्रभावी तरीके.

CIBIL स्कोर चेक करें
CIBIL स्कोर आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बताता है. इसे चेक करने से पता चलेगा कि आपके नाम पर कोई अनजान लोन तो नहीं है.

CIBIL की वेबसाइट पर जाएं.
लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं.
PAN कार्ड और अन्य डिटेल भरकर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट डाउनलोड करें.
अगर रिपोर्ट में कोई ऐसा लोन दिखे, जो आपने नहीं लिया, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.

2. PAN कार्ड से लोन की जांच करें
आप अपने PAN कार्ड के जरिए भी पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कोई लोन चल रहा है या नहीं.

CIBIL या Experian जैसी क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट पर जाएं.
PAN नंबर डालकर लॉगिन करें और अपनी क्रेडिट रिपोर्ट देखें.

3. आधार कार्ड से लोन स्टेटस देखें
कुछ बैंक और NBFC आधार कार्ड के जरिए भी लोन की जानकारी देते हैं.

बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप में लॉगिन करें.
आधार नंबर डालें और ओटीपी (OTP) वेरिफिकेशन करें.
वहां से लोन डिटेल्स देखें.

4. बैंक स्टेटमेंट और SMS अलर्ट चेक करें
हर महीने अपनी बैंक स्टेटमेंट और SMS अलर्ट ध्यान से पढ़ें. अगर कोई अनजान EMI कट रही हो, तो तुरंत बैंक से संपर्क करें.

5. क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट चेक करें
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो उसकी मासिक स्टेटमेंट देखें. इसमें किसी अनजान लोन की जानकारी मिल सकती है.

6. क्रेडिट मॉनिटरिंग सर्विस का इस्तेमाल करें
बड़ी क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां क्रेडिट मॉनिटरिंग सर्विस देती हैं, जिससे आपके नाम पर कोई नया लोन या क्रेडिट कार्ड जारी होने की जानकारी मिलती है.

धोखाधड़ी का पता चलने पर क्या करें?
तुरंत बैंक से संपर्क करें और शिकायत दर्ज करें.
क्रेडिट ब्यूरो को सूचित करें ताकि आपकी रिपोर्ट ठीक की जा सके.
पुलिस में शिकायत (FIR) दर्ज करें ताकि भविष्य में कोई और दिक्कत न हो.