Home देश 200 लोगों को लेकर जा रहा जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, न्यूयॉर्क...

200 लोगों को लेकर जा रहा जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, न्यूयॉर्क में मचा हाहाकार, मैक्सिको नौसेना का है शिप

3

न्यूयॉर्क के मशहूर ब्रुकलिन ब्रिज पर एक बड़ा हादसा देखा गया है. मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण जहाज इस ऐतिहासिक सस्पेंशन ब्रिज से टकरा गया. इस टक्कर में जहाज का मस्तूल टूट गया, और 19 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह वही ब्रुकलिन ब्रिज है, जिसे आपने कई भारतीय फिल्मों में भी देखा होगा. शनिवार रात करीब 8:26 बजे, न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन और मैनहट्टन को जोड़ने वाला यह मशहूर ब्रिज उस वक्त चर्चा में आ गया, जब मैक्सिकन नौसेना का जहाज इसके नीचे से गुजरते समय टकरा गया. इसमें 277 नाविक सवार थे.

ऑनलाइन वायरल वीडियो में दिखा कि जहाज का मस्तूल ब्रिज के निचले हिस्से से टकराया, जिससे मस्तूल के टुकड़े डेक पर गिरे. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (NYPD) के अनुसार, सभी घायल लोग जहाज पर ही थे, और ब्रिज को कोई संरचनात्मक नुकसान नहीं हुआ. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, ’19 लोग घायल हुए हैं, जिनमें चार की हालत गंभीर है. हमारी टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं.’ मैक्सिकन नौसेना ने अपने आधिकारिक X पोस्ट में कहा, ‘Cuauhtémoc जहाज न्यूयॉर्क से रवाना होने की प्रक्रिया में था, तभी यह हादसा हुआ. नौसेना और स्थानीय अधिकारी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं.’

हादसे के बाद ब्रिज किया गया बंद

हादसे के बाद ब्रुकलिन ब्रिज को कुछ समय के लिए बंद किया गया, लेकिन रात 10:30 बजे तक इसे फिर से खोल दिया गया. मेयर के प्रवक्ता फैबियन लेवी ने कहा, ‘पुल की संरचना को कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी रहेगी.’ NYPD ने लोगों से साउथ स्ट्रीट सीपोर्ट, डंबो, और ब्रुकलिन ब्रिज के आसपास के इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी, क्योंकि वहां भारी ट्रैफिक और इमरजेंसी वाहन मौजूद थे.