इस साल लाखों स्टूडेंट्स ने जेईई मेन परीक्षा दी थी. इसमें सफल हुए टॉप ढाई लाख उम्मीदवार आज जेईई एडवांस्ड परीक्षा देंगे. लेकिन इसी बीच जेईई मेंस स्कोरकार्ड से जुड़ी एक बात ने हर किसी को चौंका दिया है. नीट की तरह एनटीए की दूसरी सबसे बड़ी परीक्षा जेईई भी जांच के दायरे में आ गई है. दरअसल, जेईई मेन उम्मीदवारों ने स्कोरकार्ड में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि कंपोजिट स्कोरकार्ड में उनके मार्क्स गलत अपलोड किए गए हैं.
जेईई मेंस रिजल्ट 2025 में अंकों के साथ हुई हेराफेरी की इस शिकायत को दिल्ली हाईकोर्ट ने काफी गंभीरता से लिया है (JEE Mains Result 2025). इस मामले में अब सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं. जेईई मेंस रिजल्ट 2025 की फोरेंसिक जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो जाएगा. दिल्ली हाईकोर्ट के सख्त रवैये से इतना तो स्पष्ट है कि बच्चों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा और दोषियों को कठघरे में भी खड़ा किया जाएगा.
बदल गया जेईई मेन स्कोरकार्ड
दिल्ली हाई कोर्ट में दर्ज की गई याचिका में कहा गया है कि स्टूडेंट्स ने जब अपना जेईई मेन स्कोरकार्ड डाउनलोड किया था तो उसमें दूसरे मार्क्स थे लेकिन जब NTA ने ऑफिशियल तरीके से कंपोज़िट स्कोरकार्ड जारी किया तो उसमें अंक अलग थे. एक स्टूडेंट ने यह भी दावा किया कि उसने जितने सवाल अटेंप्ट किए थे, स्कोरकार्ड में उनकी संख्या भी गलत दर्ज है. इससे उसके रिजल्ट पर असर पड़ा है. अधिवक्ता दीपक जैन ने स्टूडेंट्स की तरफ से याचिका पेश की है.